Advertisement

चुनाव

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 मई को नतीजे

aajtak.in
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/8

चुनाव आयोग ने शुक्रवार 04 मार्च 2016 को देश के 5 राज्यों में चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में आधि‍कारिक रूप से चुनावी बिगुल बज गया है. यानी राजनीतिक दलों के लिए सत्ता बचाने की कवायद से लेकर सियासत का सूरमा बनने की जिद तक हर रस्साकसी की शुरुआत हो गई है.

  • 2/8

पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले दौर में नक्सल प्रभावित इलाकों में दो तारीखों 04 अप्रैल और 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे दौर में 17 अप्रैल को वोटिंग होगी, वहीं 21 अप्रैल को तीसरे दौर के लिए मतदान होगा.

  • 3/8

पश्चिम बंगाल में 25 अप्रैल को 49 सीटों के लिए चौथे दौर की वोटिंग होगी, जबकि पांचवें दौर के लिए 30 अप्रैल को 53 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. पश्च‍िम बंगाल में छठे और अंतिम दौर का चुनाव 5 मई को है.

Advertisement
  • 4/8

असम में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पांच राज्यों में शुक्रवार से ही आचार संहिता लागू हो गई है.

  • 5/8

केरल में भी एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग होनी है. मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने बताया कि राज्य में 16 मई को मतदान होगा.

  • 6/8

डॉ. जैदी ने घोषणा की कि तमिलनाडु में 16 मई को वोटिंग होगी.

Advertisement
  • 7/8

पुड्डुचेरी में भी तमिलनाडु के साथ 16 मई को मतदान होगा. पांच राज्यों में करीब 17 करोड़ मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

  • 8/8

सभी पांच राज्यों में 19 मई को वोटो की गिनती होगी. वोटिंग के दौरान ईवीएम में अब उम्मीदवारों की भी तस्वीर होगी, जबकि NOTA के लिए भी अलग चिन्ह होगा.

Advertisement
Advertisement