Advertisement

चुनाव

हार के बाद अर्चना चिटनीस बोलीं- जिसने वोट नहीं दिया रुला दूंगी

आदित्य बिड़वई
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/6

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर सीट से चुनाव हारीं मंत्री अर्चना चिटनीस ने वोटर्स को ऐसी धमकी दी जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. दरअसल, अर्चना चिटनीस ने आभार सभा की थी. इस दौरान उन्होंने धमकी भरे अंदाज में लोगों से कहा कि जिन लोगों ने मन से मुझे वोट नहीं दिया उनको अगर मैंने रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं.

  • 2/6

हालांकि, उन्होंने इस वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने धमकी नहीं दी, बल्कि प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया. मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है.

  • 3/6


अर्चना चिटनीस ने  बताया कि मैंने लोगों से कहा था कि यदि विधायक नहीं रहूंगी तो वेतन नहीं मिलेगा, लेकिन प्यार की पेंशन से इतनी सेवा करूंगी कि वोट न देने वालों को रुला दूंगी. इसे गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है.

Advertisement
  • 4/6

अर्चना चिटनीस ने वीडियो को लेकर आगे कहा कि धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता है. मैंने तो केवल चुनाव के बाद जनता को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा रखी थी. अगर किसी ने ऐसा नारा लगाया है तो मैं इसका समर्थन नहीं करती.

  • 5/6

मालूम हो कि बुरहानपुर विधानसभा सीट पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुकी अर्चना चिटनीस 5120 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह से हार गईं. इस सीट पर  नोटा में कुल 5724 वोट पड़े.

  • 6/6


2013 के चुनाव में बीजेपी की अर्चना चिटिनिस को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के अजय सिंह रघुवंशी को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हरायआ था. अर्चना चिटनिस को 104426 वोट मिले थे तो वहीं अजय सिंह रघुवंशी को 81599 वोट मिले थे.  2008 के चुनाव में बीजेपी की ही अर्चना चिटनिस को जीत मिली थी. इस बार उन्होंने एनसीपी के हामिद काजी को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अर्चना चिटनिस को इस चुनाव में 85362 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस को हामिद काजी को 52508 वोट मिले थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement