चिराग पासवान पहली बार अपने पिता की सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने हाजीपुर से नामांकन का पर्चा भरा था जहां आज पांचवे चरण में मतदान हो रहे हैं. चिराग ने आजतक संवाददाता से बात की और हाजीपुर के लोगों से अप्पील की कि जितने भरोसा उन्होंने राम विलास पासवान पर दिखाया उतना ही उन पर भी दिखायें.