लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने हैं. इस चुनाव ने जहां एक बार फिर NDA को बहुमत दिया तो वहीं, इस बार के जनादेश ने विपक्षी दल को भी आत्मविश्वास से भर दिया है. एनडीए को 294 सीट मिलती दिख रही हैं तो इंडिया गठबंधन को 231 सीट हासिल हो रही हैं. इस मौके पर शाम को कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस की और इस दौरान सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर किए गए सवाल के साथ कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली में अपनी जीत को लेकर भी बात की.
वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से प्रत्याशी थे राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड दोनों जगहों से चुनाव लड़ रहे थे. खास बात यह कि उन्होंने दोनों ही संसदीय सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. रायबरेली में राहुल गांधी ने चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, उन्होंने वायनाड से भी बड़ी जीत हासिल की है. अब स्थिति यह बन रही है कि राहुल गांधी को अपनी कोई एक सीट छोड़नी पड़ेगी. या तो उन्हें रायबरेली का सांसद बन कर रहना होगा, या फिर वह वायनाड से ही संसद पहुंचेंगे. यही सवाल जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया तो राहुल गांधी ने इसे लेकर जवाब दिया है.
किस सीट से सांसद रहेंगे राहुल गांधी?
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि अब आप अमेठी छोड़ेंगे या रायबरेली. इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'रायबरेली और वायनाड के जो वोटर्स हैं, उनका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. अब डिसाइड करना है कि कौन सी सीट पर मैं रहूंगा, थोड़ी पूछूंगा, फिर डिसाइड करूंगा. दोनों सीटों पर तो नहीं रह सकते, लेकिन अभी डिसाइड नहीं किया है.'
हम संस्थाओं के खिलाफ लड़ेः राहुल गांधी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं. राहुल बोले- हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था. यह लड़ाई संविधान बचाने की थी. लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में इंडिया ब्लॉक 231 और एनडीए गठबंधन को 294 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है.
aajtak.in