कांग्रेस नेता विशाल पाटिल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, सांगली सीट से दाखिल किया नामांकन

महाराष्ट्र में कांग्रेस महा विकास अघाड़ी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. विशाल पाटिल जिस सांगली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, गठबंधन में वो सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में चली गई. उन्होंने कांग्रेस से यह सीट हासिल करने की अपील की लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं है. पार्टी ने यहां अपना उम्मीदवार भी उतार दिया है.

Advertisement
विशाल पाटिल विशाल पाटिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल ने सांगली सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है. वह कांग्रेस के नेता हैं और पार्टी से सांगली सीट की उम्मीद कर रहे थे. सीट नहीं मिलने बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में सांगली सीट उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के खाते में चली गई. वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीट बंटवारे के बाद वह खाली हाथ रह गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बदायूं लोकसभा सीट से आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव, मंदिर में पूजा, दरगाह पर दुआ मांगकर भरा पर्चा

शिवसेना सांगली सीट छोड़ने को नहीं तैयार

हाल ही में खुद विशाल पाटिल और सांगली के पलुस-काडेगांव से कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और उन्होंने चीनी बेल्ट सांगली सीट पाने की अपील की थी. हालांकि, उनकी यह कोशिश नाकाम रही. शिव सेना (यूबीटी) यह सीट छोड़ने के मूड में नहीं है.

विशाल पाटिल ने दाखिल किया नामांकन

अब कांग्रेस को जब सांगली सीट नहीं मिली तो विशाल पाटिल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वह सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जिला चुनाव कार्यालय पहुंचे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. शिवसेना (यूबीटी) ने इस सीट से चंद्रशेखर पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. वह पेशे से एक पहलवान थे लेकिन अब वह उद्धव की पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: बदायूं लोकसभा सीट से आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव, मंदिर में पूजा, दरगाह पर दुआ मांगकर भरा पर्चा

सांगली सीट पर तीसरे चरण में मतदान

महाराष्ट्र के सांगली सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 10 अन्य लोकसभा सीटों के साथ मतदान होगा. तीसरे चरण में मतदान वाली संसदीय सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. महाराष्ट्र में सात चरणों में चुनाव होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement