Ujjain Loksabha Seat Result Live Updates: उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल फिरोजिया की जीत हुई है. फिरोजिया ने लगातार दूसरी बार यह फतह हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के महेश परमार को 3 लाख 75 हजार से वोटों से हराया है. अनिल फिरोजिया को कुल 8 लाख 36 हजार 104 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 4 लाख 60 हजार 244 वोट मिले.
महाकाल की नगरी उज्जैन देश-दुनिया में विख्यात है. सियासी नजरिए से देखें तो अब मालवा का यह जिला और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह नगर भी है. इसी वजह से 2024 के आम चुनाव में उज्जैन लोकसभा सीट पर सबकी नजरें गड़ी हुई थीं. इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने एक बार फिर अनिल फिरोजिया पर विश्वास जताया था. जबकि कांग्रेस ने महेश परमार पर दांव लगाया.
इस सीट पर चुनावी प्रचार की शुरुआत में एकतरफा बीजेपी का दबदबा माना जा रहा था, मगर मतदान की तारीख करीब आने तक विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी चुनौती पेश कर डाली. अब दोनों ही दलों के बीच मुकाबला कड़ा हो गया था.लेकिन मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी के फिरोजिया ने लाखों वोटों से बढ़त बना रखी थी.
13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. अनिल फिरोजिया के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं ने जमकर पसीना बहाया जबकि कांग्रेस के महेश परमार ग्रामीण क्षेत्र में अपने संपर्कों के दम पर बाजी लगाते नजर आए.
बता दें कि उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व है. 1951 के आम चुनाव से अब तक इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस सिर्फ 5 चुनाव ही जीत सकी है. जबकि भगवा दल 12 बार जीत का परचम लहरा चुका है.
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अपने सांसद अनिल फिरोजिया को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने तराना सीट से विधायक महेश परमार को टिकट दिया. उज्जैन में परमार को कांग्रेस का बड़ा नेता माना जाता है.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव लड़े अनिल फिरोजिया को कांग्रेस के महेश परमार ने शिकस्त दी थी. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद परमार तराना सीट को फतह करने में कामयाब रहे. इसी वजह से यह चुनाव रोचक और कांटे का माना जा रहा है.
aajtak.in