बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम हैं NDA का हिस्सा...  लोकसभा चुनाव से पहले TMC का 'INDIA' ब्लॉक पर हमला

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के बीच तल्खी कम होने नाम नहीं ले रही है. अब टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कांग्रेस और सीपीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम का एनडीए से गठबंधन है. 

Advertisement
TMC नेता कुणाल घोष. Photo source @Facrbook. TMC नेता कुणाल घोष. Photo source @Facrbook.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के चुनावी मैदान में उतरने के पक्ष में नहीं हैं. टीएमसी का दावा है कि वो प्रदेश में अकेले दम में बीजेपी को रोकने में सक्षम है और बंगाल में टीएमसी ही इंडिया ब्लॉक हैं, क्योंकि यहां कोई दूसरी पार्टी नहीं है, जबकि टीएमसी का कहना है कि दिल्ली में हमारा गठबंधन इंडिया ब्लॉक से है.

Advertisement

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मंगलवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी बीजेपी के हराने के लिए काफी है, लेकिन कांग्रेस और सीपीएम हमारी पार्टी की पीठ पर वार कर रही है. 2021 में टीएमसी ने साबित कर दिया था कि वो अकेले बीजेपी को रोक सकती है और हरा सकती है. बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस-बीजेपी की एजेंटी हैं.

कांग्रेस मनाती है जश्न

उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीएमसी को परेशान करती है तो बंगाल में कांग्रेस जश्न मनाती है, लेकिन वही ईडी दिल्ली में अपनी कार्रवाई करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करती है. दिल्ली में कार्रवाई पर एजेंसी खराब और बंगाल में कार्रवाई पर एजेंसी अच्छी है.

बंगाल में टीएमसी ही इंडिया ब्लॉक है, क्योंकि यहां कोई दूसरी पार्टी नहीं है. पर दिल्ली में हमारा गठबंधन इंडिया ब्लॉक से है. बंगाल में प्रदेश कांग्रेस और सीपीएम एनडीए का गठबंधन है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता दिलीप घोष की बढ़ीं मुश्किलें, ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी मामले में FIR दर्ज

वहीं, इससे पहले भी ममता बनर्जी समेत टीएमसी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बीते दिनों ममता बनर्जी ने बीते दिनों मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, मुझे संदेह है कि अगर वो (कांग्रेस) 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो क्या वे 40 सीटें भी जीत पाएंगे. आप उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीत पाएंगे. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है तो वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आप में कितनी हिम्मत है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: महुआ मोइत्रा के खिलाफ BJP का 'तुरुप का इक्का', TMC को टक्कर देंगी शाही परिवार की राजमाता

सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी TMC

TMC ने पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक के झटका देते हुए प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर किया था.

1- कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया
2- अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3- जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4- दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5- रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8- मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10- बरहामपुर- युसूफ पठान
11- मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12- कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13- रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14- बोंगांव- विश्वजीत दास
15- बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16- दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17- बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
18- बशीरहाट- नूरुल इस्लाम
19- जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20- मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22- जादवपुर- सायोनी घोष
23- कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24- कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25- हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26- उलूबेरिया- सजदा अहमद
27- सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28- हुगली- रचना बनर्जी
29- आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30- तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31- कंठी- उत्तम बारिक
32- घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33- झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34- मेदिनीपुर- जून मालिया
35- पुरुलिया- शांतिराम महतो
36- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37- बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38- बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39- बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41- बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42- बीरभूम- शताब्दी रॉयट

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement