देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी जारी है. बीजेपी ने इसीके मद्देनजर कुछ दिन पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, तो अब पश्चिम बंगाल में TMC ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. पश्चिम बंगाल में जहां ये तो साफ हो ही गया था कि इंडिया गठबंधन वहां नहीं होगा, रविवार को हुई उम्मीदवारों की घोषणा ने इस पर और पुख्ता मुहर लगाने का काम किया है. बल्कि TMC ने तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भी अपना प्रत्याशी उतारा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी ने कहां-कहां और कैसे अपने मोहरे सेट किए हैं, इस मामले में TMC की लिस्ट बेहद दिलचस्प है.
अधीर रंजन के खिलाफ बैटिंग करेंगे यूसुफ पठान
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. बहरामपुर से दिग्गज क्रिकेटर रहे यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे.
संदेशखाली (बशीरहाट) से नुसरत जहां को हटाया
इस चुनाव में सबसे चर्चित और दिलचस्प सीट है संदेशखाली. बीते तीन महीने से संदेशखाली खबरों का हॉटस्पॉट बना हुआ है. टीएमसी विधायक शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी गई ईडी टीम पर यहां हमला हो गया था. इसके बाद संदेशखाली हिंसा, महिलाओं की ओर से लगाए गए शोषण के आरोप और जमीन कब्जाने जैसे मामले से बशीरहाट का ये इलाका खबरों में बना रहा. बशीरहाट लोकसभा से एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है. क्या बशीरहाट पर उम्मीदवार बदलना, टीएमसी के पक्ष में जाएगा, ये देखने वाली बात होगी.
दुर्गापुर के मैदान में कीर्ति आजाद
यूसुफ पठान को मैदान में उतारने के साथ, टीएमसी ने एक और क्रिकेटर को मैदान में उतारा है. पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने दुर्गापुर से टिकट दिया है. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एसएस आहलूवालिया सांसद है. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया गया है. बता दें कि कीर्ति आजाद उस टीम का हिस्सा रहे है, जिसने कपिल देव की लीडरशिप में साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था. कीर्ति की नियति फिर उन्हें राजनीति में ही ले गई, क्योंकि उनके पिता भागवत झा बिहार के पूर्व सीएम रहे हैं. कीर्ति बीजेपी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे. फिर कीर्ति आजाद ने फरवरी 2019 कांग्रेस जॉइन की और फिर वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. दुर्गापुर से कीर्ति क्या जलवा दिखाएंगे, EVM तय करेगी.
आसनसोल से फिर जलवा बिखेरेंगे शत्रुघ्न सिन्हा?
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर टीएमसी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए, उन्हें आसनसोल से टिकट दिया है.बता दें कि आसनसोल सीट अभी उस दिन काफी चर्चा में रही जब बीजेपी प्रत्याशी ने टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर चुनाव से ही क्विट कर लिया. हालांकि इसके पीछे कई तरह की बातें सामने आईं, लेकिन आसनसोल से टीएमसी ने फिर से शत्रुघ्न सिन्हा को बरकरार रखा है. कांग्रेस और बीजेपी ने अभी यहां से अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
aajtak.in