चुनावी प्रचार के बीच घायल हुए तेजस्वी यादव, कमर में लगी चोट, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा

जानकारी के मुताबिक, अररिया के सिमराहा मध्य विद्यालय के मैदान में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में इंडी एलायंस में शामिल तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश कुमार सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सामने आया है कि, अररिया के सिमराहा में स्टेज से रेस्ट रूम जाते के वक्त उन्हें हल्की चोट लग गई थी. स्टेज पर तेजस्वी लंगड़ा कर चल रहे थे.

Advertisement
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई) तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई)

आदित्य वैभव

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है. सभी दलों के नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अररिया में एक जनसभा करने पहुंचे थे. यहां पर तेजस्वी यादव को चोट लग गई. स्टेज पर भी तेजस्वी यादव लंगड़ाते दिखे और सुरक्षा कर्मी उन्होंने कंधे पर सहारा देते हुए ले गए.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अररिया के सिमराहा मध्य विद्यालय के मैदान में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में इंडी एलायंस में शामिल तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश कुमार सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सामने आया है कि, अररिया के सिमराहा में स्टेज से रेस्ट रूम जाते के वक्त उन्हें हल्की चोट लग गई थी. स्टेज पर तेजस्वी लंगड़ा कर चल रहे थे.

अपने संबोधन में मुकेश सहनी ने देश के प्रधानमंत्री से उनके द्वारा किए गए वायदों और घोषणा को लेकर दस साल के कार्यों को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की. सिमराहा में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 और 2019 में आम जनता से खुले मंच से कई कायदे किए थे.लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का वायदा और घोषणा को पूरा नहीं किया. मुकेश सहनी ने पीएम से किए गए वायदों को लेकर दस साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement