तमिलनाडु (Tamilnadu) के परमेश्वरम में रामनाथपुरम लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार परीराजन ने चुनाव प्रचार करने का एक नायाब तरीक निकाला है. मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी रण में उतरने जा रहे निर्दलीय उम्मीदवार ने हांथ में उस्तरा उठा लिया और लोगों की शेविंग करने लगे.
18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की. नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.
इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को इन सीटों पर पड़ेंगे वोट
बात करें तमिलनाडु की तो यहां की 39 सीटों के लिए पहले चरण (19 अप्रैल) में तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुवण्णामलै, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलाड़तुर, नागापट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थैनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुथुकुडीस, तेन्काशी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सीटों पर वोटिंग होगी.
aajtak.in