बलिया से सपा उम्मीदवार सनातन पांडे की बढ़ी मुश्किलें, हेट स्पीच के मामले में केस दर्ज

यूपी के बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नफरती भाषण और चुनाव अधिकारी को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. सनातन पांडे बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से मात्र 16 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. उन पर सरकारी अधिकारी को ड्यूटी में बाधा डालने का भी आरोप है.

Advertisement
सपा उम्मीदवार सनातन पांडे की बढ़ी मुश्किलें सपा उम्मीदवार सनातन पांडे की बढ़ी मुश्किलें

aajtak.in

  • बलिया,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

यूपी के बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हेट स्पीच के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसको लेकर पुलिस ने रविवार को कहा कि बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने और जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि बलिया शहर में सब इंस्पेक्टर माखन सिंह की शिकायत पर उम्मीदवार पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना), 189 (लोक सेवक को धमकी देना), 186 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

उन्होंने कहा कि पांडे पर 27 अप्रैल को वर्तमान सरकार के कार्यकाल और कार्यों पर टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा और वैमनस्य फैलाने और जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का आरोप था.

पांडे 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त से 16,000 वोटों के अंतर से हार गए थे. बलिया में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले में LDF MLA पी वी अनवर की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

पी वी अनवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को "चौथे दर्जे का नागरिक" बताते हुए कहा था कि उनके डीएनए की जांच की जानी चाहिए. अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेता गांधी उपनाम से बुलाए जाने के लायक नहीं हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement