MP में महुआ बीनने वाली महिलाओं से मिलने पहुंचे राहुल, सामने आई तस्वीर

राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल में महुला बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं से चर्चा की और उनके साथ महुआ भी चुने. कांग्रेस नेता सोमवार शहडोल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो जाने के बाद उन्हें वही रुकना पड़ा था.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महुआ चुनने वाली महिलाओं से की बात. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महुआ चुनने वाली महिलाओं से की बात.

रवीश पाल सिंह

  • शहडोल ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सभी दलों के नेता अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को राहुल गांधी शहडोल में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन फ्यूल की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद वह शहडोल में ही फंस गए.   

Advertisement

इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता ने इलाके में महुआ बीनने वाली महिलाओं से बातचीत की. राहुल गांधी मंगलवार सुबह उमरिया से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने महुआ बीन रही हैं आदिवासी महिलाओं को देखा और उनके पास गए. जहां उन्होंने कुछ देर तक महिलाओं से बात की और उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

शहडोल मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में आता है, जहां आदिवासियों की संख्या बहुतायत में है. इस इलाके में महिलाएं महुआ बीनकर अपने परिवार का गुजारा करती हैं.

बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. यहां से उन्होंने अपने चॉपर से जबलपुर जाना था, लेकिन पहले उनका चॉपर फ्यूल खत्म हो जाने और फिर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका.

Advertisement

शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वहीं, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समेत कई बीजेपी नेताओं ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका विमान नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया. फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया.

एमपी में 4 चरणों में होगा चुनाव

  • पहले चरण 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे.
  • दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा.
  • तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी.
  • चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement