'चार जून को पता चल जाएगा शक्ति का मतलब...' कर्नाटक की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

कर्नाटक के शिवमोगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले देश को जाति में बांटा, समुदाय में बांटा, धर्मक्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी हो गया. अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले खतरनाक खेल खेलने लगी है.

Advertisement
शिवमोगा में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी शिवमोगा में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

aajtak.in

  • शिवमोगा,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने कर्नाटक को अपना एटीएम बना दिया है यहां उनकी लूट इतनी बढ़ गई है कि सरकार चलाने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं. पीएम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि  कोई यहां CM इन वेटिंग है, कोई यहां CM फ्यूचर एस्पिरेंट है, कोई यहां सुपर CM है, कोई यहां शैडो CM है और इतने सारे CM के बीच एक दिल्ली के कलेक्शन मिनिस्टर भी है.

Advertisement

बीजेपी के चुनावी नारे 'अबकी बार, 400 पार' को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुकाबला 4 जून को हो जाएगा…कौन ‘शक्ति’ का ‘विनाश’ कर सकता है और कौन ‘शक्ति’ का ‘आशीर्वाद’ प्राप्त करेगा. विकसित भारत के लिए... 400 पार , विकसित कर्नाटक के लिए... 400 पार, गरीबी कम करने के लिए... 400 पार , आतंक पर प्रहार करने के लिए... 400 पार , भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए... 400 पार , किसानों की समृद्धि के लिए... 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए... 400 पार, अबकी बार 400 पार.'

कांग्रेस का हथकंडा है झूठ बोलना

 चुनावी जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर पीएम मोदी गदगद नजर आए. उन्होंने कहा, 'यह मैदान अपार ऊर्जा से भरा हुआ लगता है, ऐसा आपका उत्साह रहा है! प्यार, खुशी और आशीर्वाद का यह माहौल कर्नाटक में भाजपा के प्रति मजबूत समर्थन का प्रमाण है. निश्चित ही यह दृश्य भ्रष्ट Indi अलायंस की नींद गायब कर देगा.' प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी लोकप्रिय नेता, फिर बनेंगे भारत के PM', अमेरिकी सांसद का दावा

उन्होंने कहा,  'कांग्रेस का पहला हथकंडा है - झूठ बोलो! बड़े-बड़े झूठ बोलो! कांग्रेस की दूसरा हथकंडा है - अपने झूठ को ढकने के लिए, नए झूठ बोलो. कांग्रेस का तीसरा हथकंडा है - जब पकड़े जाओ, तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ दो. कांग्रेस की मंशा कभी काम की नहीं होती. कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है- लोगों को लूटना, अपनी जेबें भरना.'

INDIA ब्लॉक पर निशाना

लोगों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग सुनिश्चित करें कि कर्नाटक की हर सीट से मोदी के 'डेवलेपमेंट एंबेसडर' को चुनेंगे.मैं आपसे कर्नाटक की सभी 28 सीटें भाजपा-एनडीए को देने का आग्रह करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कल मुंबई में इंडी अलायंस की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है. वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं. हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है. अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है. '

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी.आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं. मेरे लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है. कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर हैं, लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है.कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, सिर्फ झूठ और झूठ है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल में नरेंद्र मोदी का कम से कम 10 सीट जीतने का दावा, हकीकत के कितनी नजदीक है BJP

कांग्रेस ने किया देश का बंटवारा

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने सबसे पहले देश को जाति में बांटा, समुदाय में बांटा, धर्मक्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी हो गया. अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले खतरनाक खेल खेलने लगी है. हाल ही में कर्नाटका के कांग्रेस सांसद ने देश को एक बार और बांटने का बयान दिया है. ऐसे सांसद को पार्टी से निकाल फेंकने के बजाय कांग्रेस उसका बचाव कर रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement