महामना को चढ़ाए फूल, महादेव की विशेष पूजा... PM के नामांकन से पहले मोदीमय हुई काशी

लोगों के जोश भरे स्वागत और उनका प्रेम देखकर पीएम मोदी ने उनका आभार जताया और X पर एक पोस्ट लिखकर भी जनता से मिले प्रेम के प्रति श्रद्धा दिखाई. उन्होंने लिखा 'काशी विशेष है, यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है.'

Advertisement
पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया. यह रोड शो BHU गेट से शुरू हुआ और इससे पहले पीएम मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर हुआ, जहां बाद में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर उनकी विशेष पूजा की. 

Advertisement

'हमार काशी-हमार मोदी' के लगे नारे
पीएम मोदी के रोड शो में अपार भीड़ उमड़ी और लोग अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. सड़क के दोनों ओर लोगों और समर्थकों की भीड़ थी.  जो लगातार हर-हर महादेव, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इस दौरान भोजपुरी माटी की इस जमीन ने एक और नारा गढ़ा और कई होर्डिंग पर, 'हमार काशी-हमार मोदी' लिखा नजर आया. पीएम मोदी का रोड शो तकरीबन 3 घंटे से अधिक का रहा, और इसकी समाप्ति पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की. 

पीएम ने X पर लिखी पोस्ट
लोगों के जोश भरे स्वागत और उनका प्रेम देखकर पीएम मोदी ने उनका आभार जताया और X पर एक पोस्ट लिखकर भी जनता से मिले प्रेम के प्रति श्रद्धा दिखाई. उन्होंने लिखा 'काशी विशेष है, यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है.'

Advertisement

100 जगहों पर हुआ पीएम का स्वागत
लोग बैरिकेड वाली सड़कों पर कतारबद्ध थे, उनमें से कुछ के हाथ में भगवा झंडे, गुब्बारे और छोटे त्रिशूल थे. रास्ते में छोटे-छोटे मंच बनाये गए थे जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही थीं. जगह-जगह काशी के प्रसिद्ध लोगों के कटआउट लगाए गए. मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी सहित विभिन्न समुदायों के लोगों ने रोड शो के मार्ग पर चिह्नित 11 क्षेत्रों में 100 अलग-अलग पॉइंट्स पर पीएम मोदी का स्वागत किया.

वाराणसी में 1 जून को वोटिंग
वाराणसी के लंका क्षेत्र में मालवीय चौराहे से रोड शो शुरू होने के दो घंटे बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं के मोदी के साथ कलक्ट्रेट जाने की संभावना है, जहां वह मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा.

शाम पांच बजे शुरू हुआ रोड शो
सोमवार को रोड शो की शुरुआत शाम 5 बजे के करीब हुई. पीएम मोदी का काफिला वाराणसी के लंका क्षेत्र में मालवीय चौराहे पर पहुंचा. यहां पीएम ने शिक्षाविद् और समाज सुधारक मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर रोड शो की शुरुआत हुई. इसके बाद ये मेगा रोड शो, संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी और गोदौलिया से होकर गुजरा. मोदी जिस वाहन में थे, उसके आगे भगवा पोशाक में बड़ी संख्या में महिलाएं चल रही थीं. इन्हें 'मातृशक्ति' कहा गया. 

Advertisement

पीएम मोदी का पोस्टर बनाकर लाई थी छात्रा
रोड-शो के दौरान एक और नजारा दिखा, जो कैमरे में कैद हो गया. पीएम मोदी का रोड शो जब रास्ते से गुजर रहा था, तो समर्थकों की भीड़ हर-हर महादेव कहते हुए उनका स्वागत कर रही थे. मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे थे. इसी दौरान एक छात्रा पीएम मोदी का पोस्टर बनाकर लाई थी, जिसे वह हाथ ऊंचा कर दिखाते हुए पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगा रही थी. वाराणसी की सड़कों पर लंका से विश्वनाथ मंदिर की सड़क तक भारी भीड़ उमड़ी हुई थी.

रोड शो में गूंजते रहे मंत्र-भजन 
पीएम मोदी के रोड शो में गंगा आरती जैसी झलक भी दिखाई दी. एक मंच पर कई पुजारी सांस्कृतिक वेश पहने, हाथ में बड़े-बड़े दीप स्तंभ लिए आरती करते दिखे. इस दौरान शंख और घंटे की ध्वनि भी गूंज रही थी. उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत किया. पूरे रास्ते पर स्वस्ति वाचन और गणेश मंत्र गूंजते रहे.

शिव-पार्वती बने कलाकारों ने किया नृत्य
इसके साथ ही पूरे रास्ते पर बीच-बीच में पूजा की घंटियां भी बजती रहीं. पीएम मोदी के वाराणसी में हो रहे रोड शो के दौरान कई समर्थक झूमते भी नजर आए. इस दौरान बड़े-बड़े डमरू बजाते हुए भी लोग दिखे. पीएम मोदी के काफिले के स्वागत के लिए जहां-जहां स्वागत मंच बनाए गए थे, वहां कई जगहों पर शिव-पार्वती बने कलाकार थिरकते दिखे. कुछ कलाकर भजनों पर भी झूमते दिखे.

Advertisement

व्हील चेयर पर आए थे एक समर्थक
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में दीवानगी का अलग ही स्तर दिखा. समर्थक हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते रहे. पूरे रोड शो में भगवा कमल ध्वज लहराए जा रहे थे. पार्टी निशान के झंडे भी हर तरफ लहराते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच एक अलग ही नजारा दिखा. पीएम मोदी का एक समर्थक व्हील चेयर पर रोड शो में नजर आया. 

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. बाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शामिल हुए. पीएम मोदी BLW गेस्ट हाउस में रात बिताएंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ये है 14 मई का प्लान
लखनऊ में जारी भाजपा के एक बयान में कहा गया है कि मोदी सुबह करीब नौ बजे गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले शहर के नमो घाट तक क्रूज यात्रा भी कर सकते हैं.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक
नामांकन प्रक्रिया के बाद मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के मंगलवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा नदी में डुबकी लगाने की भी उम्मीद है. मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement

नामांकन के दौरान ये नेता रहेंगे शामिल
आदित्यनाथ के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, राजस्थान के भजन लाल शर्मा, असम के हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी , गोवा के प्रमोद सावंत, सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के माणिक साहा के भी प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल में शामिल होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement