वाराणसी में 13 मई को PM मोदी का रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे. बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से भव्य जीत हासिल की थी. उन्हें 674664 वोट मिले थे, जबकि सपा के शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं.

Advertisement
PM मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे (फाइल फोटो- पीटीआई) PM मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे (फाइल फोटो- पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे. बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को मतदान होगा. पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे. पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसे पहले 2009 में हुए चुनाव में डॉ मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं - रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी.   

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से भव्य जीत हासिल की थी. उन्हें 674664 वोट मिले थे, जबकि सपा के शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी की जनसंख्या लगभग 37 लाख थी. वाराणसी की 75.60 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 83.78 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 66.69 फीसदी है.

Advertisement

बात 2014 के लोकसभा चुनाव की करें तो मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच था. हालांकि इस मुकाबले में मैदान में 42 प्रत्याशियों ने अपनी चुनौती पेश की थी. इसमें 20 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे. नरेंद्र मोदी ने आसान मुकाबले में केजरीवाल को 3,71,784 मतों के अंतर से हराया था. मोदी को कुल पड़े वोटों में 581,022 यानी 56.4% वोट हासिल हुए, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खाते में 2,09,238 (20.3%) वोट पड़े थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय रहे थे, जिनके खाते में महज 75,614 वोट ही पड़े थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement