महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने VIP को अपने कोटे से दीं ये 3 सीटें

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी. मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मिली हैं.

Advertisement
मुकेश सहनी ने थामा महागठबंधन का दामन मुकेश सहनी ने थामा महागठबंधन का दामन

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की एंट्री हो चुकी है. सहनी की पार्टी वीआईपी को आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें देने का ऐलान किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने 26 सीटों के कोटे में से मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीटें देगी. ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. वीआईपी को लोकसभा चुनाव के लिए 'लेडीज पर्स' का चुनाव चिन्ह मिला है.

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि मुकेश सहनी के सामने आरजेडी ने विलय का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया. बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. राज्य में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. आरजेडी सबसे अधिक 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं. पांच सीटों पर लेफ्ट अपने उम्मीदवार उतारेगी.

अपने कोटे से 26 सीटें देगी आरजेडी

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी. मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मिली हैं. तेजस्वी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं. महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं. मुकेश सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.'

Advertisement

'400 सीटों का दावा करने वालों को धूल चटा देगा बिहार'

तेजस्वी ने कहा, 'पूरे देश में चुनाव का माहौल है. 400 सीटों का दावा करने वालों को बिहार धूल चटा देगा. आश्चर्यजनक नतीजे आने वाले हैं. हम प्रगतिशील हैं और हमारे पास बिहार के विकास के लिए एक दृष्टिकोण और रोडमैप है. हम देख रहे हैं कि कैसे संविधान को दबाया जा रहा है. अगर संविधान से समझौता किया गया तो लोकतंत्र को नुकसान होगा. वे (बीजेपी) देश में तानाशाही लागू करना चाहते हैं.'

'सफल होने तक जारी रहेगी लड़ाई'

इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा, 'हम भी उसी विचारधारा के हैं जो लालू जी की है. मैं मुंबई की अपनी आलीशान जिंदगी को छोड़कर हाशिए के समुदायों के लिए काम करने की कोशिश कर रहा हूं. बीजेपी ने हमें उस सरकार से बाहर कर दिया जो हमारे साथ बनी थी.' उन्होंने कहा, 'भाजपा के शीर्ष नेताओं ने हमारे समुदाय के लिए आरक्षण के नाम पर झूठे वादे किए. हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं और सफल होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement