माढ़ा और सतारा में बढ़ीं महायुती की मुश्किलें, नेताओं को मनाने में जुटे फडणवीस

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के टिकटों का ऐलान होते ही महायुती के कुछ नेता बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. इन नेताओं को मनाने के लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. विशेषकर माढ़ा और सतारा के नेता बीजेपी पर दवाब डाल रहे हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

ऐसा दावा किया जा रहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में दिल्ली की महाशक्ति की वजह से महायुती को सीटों का बंटवारा करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन यह दावा अब झूठा साबित होता हुआ नजर आ रहा है. इसके पीछे की वजह भी नजर आ रही है क्योंकि माढा और सातारा लोकसभा सीटों पर बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा चुनाव लड़ने का दावा करने के बाद अब नेताओं को शांत करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement

इसी वजह से सुबह से फडणवीस के सरकारी आवास 'सागर बंगले'  पर नेताओं का तांता लगा हुआ है. आज फडणवीस ने रामराजे नाईक निंबालकर और धैर्यशील मोहिते पाटील, दोनों से दो घंटो तक बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश भी की. इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की. इसी वजह से अब सवाल उठ रहा है कि क्या माढा लोकसभा चुनावक्षेत्र में रणजीत सिंह नाईक निंबालकर के लिए मोहिते पाटील और रामराजे निंबालकर काम करेंगे या फिर यहां से बीजेपी के लिए कोई नई चुनौती पेश करेंगे.

दो दिन पहले भी फडणवीस के करीबी नेता गिरीश महाजन ने विजयसिंह मोहिते पाटील के अकलूज स्थित बंगले पर जाकर बातचीत की कोशिश की थी. उस वक्त धैर्यशील मोहिते को टिकट ना देने पर मोहिते पाटील समर्थकों ने गिरीश महाजन का घेराव किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के सीट बंटवारे पर नहीं बन रही बात, महायुती की 3 सीटों पर क्या है विवाद?

क्या है माढा का पेंच?

माढा लोकसभा चुनावक्षेत्र में बीजेपी ने फिर एकबार सीटिंग एमपी रणजीत सिंह नाईक निंबालकर को उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन इससे एनसीपी (अजित पवार ) के नेता रामराजे निंबालकर नाराज बताए जा रहे हैं और दूसरी ओर बीजेपी नेता विजयसिंह मोहिते पाटील के घर से भी विरोध के सुर निकलते हुए दिख रहे हैं.

रामराजे निंबालकर अपने चचेरे भाई संजीवराजे निंबालकर को टिकट दिलवाने की कोशिशों में जुटे हुए थे. वहीं दूसरी तरफ मोहिते पाटील घराने से पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटील अपने भाई के बेटे धैर्यशील के लिए टिकट चाह रहे थे.

पिछले पांच सालो में मौजूदा सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर ने इन दोनों नेताओं से दूरी बनाकर रखी. दूसरी तरफ विकास के काम करते वक्त पूरा श्रेय भी अपने खाते मे लिया. वह दोनों नेताओं से मधुर संबंध कायम करने में असफल रहे और उसी का नतीजा यह है कि रामराजे निंबालकर और विजयसिंह मोहिते दोनों घराने से लोग रणजीसिंह नाईक निंबालकर के खिलाफ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पर बढ़ी हलचल, दिल्ली में अमित शाह से मिले राज ठाकरे, मुंबई में अजित पवार, शिंदे-फडणवीस की मुलाकातें

Advertisement

कौन है धैर्यशील मोहिते?

धैर्यशील मोहिते पाटील पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटील के भाई के बेटे है. वह काफी सालों से राजनीति से जुडे हुए है. अकलूज, मालशिरस और इलाकों में उनकी काफी पकड़ है. युवाओं में भी उन्हें लेकर क्रेज है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन पर समर्थकों का काफी दबाव है.

पिछली बार क्या था समीकरण?

2019 मे चुनाव से पहले ही रणजीत सिंह नाईक निंबालकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उसी वक्त विजयसिंह मोहिते पाटील और उनके बेटे रणजीत सिंह मोहिते पाटील भी बीजेपी में आए. लेकिन बीजेपी ने उस वक्त रणजीत सिंह मोहिते पाटील की जगह रणजीत सिंह नाईक निंबालकर को टिकट दिया. मोहिते पाटील ने उनका जोरों से प्रचार भी किया और मालशिरस विधानसभा चुनावक्षेत्र से एक लाख से ज्यादा वोटों की लीड दिलाई. उसी की बदौलत रणजीत सिंह निंबालकर ने 85 हजार से ज्यादा वोटों से विजय प्राप्त की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement