लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में है. ऐसे में सभी दलों की निगाहें 1 जून की वोटिंग पर हैं और इस आखिरी चरण को जीत का जरिया बनाने में सभी दल जुटे हुए हैं. प्रचार और जनसभाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम सपा नेता अखिलेश यादव, बलिया में जनसभा करने पहुंचे थे. यहां सपा मुखिया की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने सुरक्षा
घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के सामने मंच पर तढ़ने की कोशिश की, हालांकि इससे पहले ही सुरक्षा कर्मी ने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया.
युवक ने की मंच पर चढ़ने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बलिया में सपा चीफ अखिलेश यादव की जसनसभा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने वाला था. इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक दौड़कर आता है और छलांग लगा कर मंच पर चढ़ने का प्रयास करता है, लेकिन इसी बीच एनएसजी कमांडो उसे बहुत फुर्ती के साथ दबोच लेता है. कमांडो ने युवक को दबोच कर यूपी पुलिस को हवाले कर दिया. जिसके बाद युवक को फिर से भीड़ के अंदर भेज दिया गया.
एनएसजी कमांडो ने युवक को पकड़ा
बता दें कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव हनुमानगंज ब्लॉक के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया में सपा (इंडि गठबंधन) के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वह मंच पर बैठे थे, इसी दौरान यह घटना देखने को मिली है. सपा चीफ अखिलेश यादव मंच पर बैठे थे, तभी एक उनका एक समर्थक सुरक्षा घेरा को तोड़कर मंच पर चढ़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. वह मंच पर चढ़ता इससे पहले ही एनएसजी कमांडो ने युवक को पकड़ लिया. उत्तर प्रदेश की बलिया सीट पर सातवें चरण में वोटिंग होनी है. एक जून को वोटिंग होगी, जिसको लेकर अखिलेश यादव जन संपर्क करने यहां पहुंचे थे.
अनिल अकेला