Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 'मैं किसी भी भाजपा नेता को चुनौती देता हूं, ये कह कर दिखाए...', बिलासपुर में बोले राहुल गांधी

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अप्रैल 2024, 10:24 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है. अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई है. 7 मई को तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होना है. इस चुनाव के लिए 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राहुल गांधी

देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण की 88 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण की बात की जाए तो इसमें 102 सीटों पर मतदान हुआ था. अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे फेज का चुनाव होना है.

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.

10:24 PM (एक वर्ष पहले)

मैं यूपी से नहीं लड़ूंगा चुनाव... उम्मीदवार वहीं से होंगे : अमेठी और रायबरेली पर बोले खड़गे

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक से अमेठी और रायबरेली पर कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ूंगा. जो होंगे, वहीं से होंगे... एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा.' कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

7:24 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का पहला दिन, चांदनी चौक से पांच नामांकन दाखिल

Posted by :- Yogesh

सोमवार को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का पहला दिन था. पहले दिन कुल 15 नामांकन दाखिल किए गए. नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया, जबकि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा पांच नामांकन पहले दिन भरे गए हैं.

7:09 PM (एक वर्ष पहले)

'मैं किसी भी भाजपा नेता को चुनौती देता हूं...', बिलासपुर में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे राहुल

Posted by :- Yogesh

गुजरात के बाद आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी राहुल गांधी भारत के संविधान की एक प्रति लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'ये (भाजपा) कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है. आरक्षण एक सोच है. आरक्षण का मतलब हिंदुस्तान के पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को देश में भागीदारी मिलनी चाहिए. जब ये किसी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करते हैं तो ये आरक्षण को खत्म करते हैं... सार्वजनिक क्षेत्र में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जगह मिलती थी. जैसे ही सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है वहां ना किसी दलित को, ना पिछड़े वर्ग को ना आदिवासी को जगह मिलती है... मैं किसी भी भाजपा के नेता को चुनौती देता हू्ं कि वो कह दे कि हम सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण नहीं करेंगे, वो कह दे कि हम ठेकेदारी प्रथा को बंद कर देंगे, वो कह दे कि हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. ये लोग ऐसा कर ही नहीं सकते.'

5:46 PM (एक वर्ष पहले)

यह संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने का चुनाव है : राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने का है. संविधान के बिना देश के गरीबों के पास कुछ भी नहीं बचेगा. वर्तमान चुनाव कोई सामान्य घटना नहीं है. यह संविधान की रक्षा का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'बीजेपी और आरएसएस संविधान को नष्ट करना चाहते हैं और इसे बदलना चाहते हैं.'

Advertisement
4:46 PM (एक वर्ष पहले)

सेवा के लिए नहीं सत्ता के लिए बना है घमंडिया गठबंधन : विपक्ष पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला

Posted by :- Yogesh

जेपी नड्डा ने कहा, 'हमने तय किया है कि नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री होंगे लेकिन 'INDI Alliance' का प्रधानमंत्री कौन होगा? यह घमंडिया गठबंधन सेवा के लिए नहीं सिर्फ सत्ता पाने के लिए बना है. मोदी जी भ्रष्टाचार हटाने में लगे हैं और ये भ्रष्टाचारियों को बचाने में.'

3:22 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के CM को किया तलब, अमित शाह के फेक वीडियो का मामला

Posted by :- Yogesh

सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह के SC, ST और ओबीसी वाले फेक वीडियो पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एफआईआर कराई गई थी. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एफआईआर के आधार पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 1 मई को दिल्ली पुलिस ने उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ पूछताछ के लिए तलब किया है.

2:55 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस फिर से सत्ता हथियाने का सपना देख रही- महाराष्ट्र के सोलापुर में बोले PM मोदी

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से सत्ता हथियाने का सपना देख रही है इनको पता नहीं है दो चरण में इंडी गठबंधन का डिब्बा गोल हो गया है. एक ओर आप का ये सेवक मोदी सर झुका आप के बीच आता रहता है. आप ने 10 साल तक मोदी परखा है उसके एक एक कदम देखा है मोदी भलीभांति जानते हैं और दूसरी ओर इंडी अगड़ी में नेता के नाम महायुद्ध चल रहा है, जिसका नाम पता नहीं उसके हाथ में इतना बड़ा देश कोई दे सकता है क्या. ये देश को बाटने के लिए नया फार्मूला लाएं है, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री. अब आप बताइये पांच साल में पांच प्रधानमंत्री से ये देश चल सकता है क्या?

2:51 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद की जनसभा में ममत बनर्जी ने मोदी सरकार को घेरा

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगीपुर मुर्शिदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली ने हमें पैसे देना बंद कर दिया है लेकिन हमने यहां काम के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की है. क्या आप चाहते हैं कि देश का लोकतंत्र खत्म हो जाये. वे संविधान को खत्म कर देंगे. क्या आप अल्पसंख्यकों और दलितों का अस्तित्व चाहते हैं? वे यूसीसी लाए लेकिन हिंदुओं को फायदा नहीं होगा. मोदी बाबू आपको महंगाई का कारण बताना होगा. हम मुफ्त राशन दे रहे हैं और आप फ्री भाषण दे रहे हैं. मैं आपसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि हम बंगाल में सीएए और एनआरसी और यूसीसी की छूट नहीं देंगे.

ममता ने आगे कहा कि हम एक साथ रहेंगे, चाहे हिंदू मुस्लिम सिख और ईसाई. मोदी बाबू, टीएमसी को चोर कहने से पहले अपना चेहरा आईने में देख लें. हम रोज सुबह उठते ही प्रचार मंत्री का चेहरा देखते हैं. हर बार उसका चेहरा. उनके चेहरे देखकर मुझे नींद में डर लगता है. इनकी आंखें इतनी डरावनी होती हैं कि सपनों में भी डर लगता है. कब बम फोड़ेंगे और कब खाना खाने आएंगे. लोग डरे हुए हैं. बंगाल में बीजेपी की दो आंखें हैं. एक है सीपीएम और दूसरी है कांग्रेस.

(इनपुट- अनुपम)

1:42 PM (एक वर्ष पहले)

'घमंडिया गठबंधन' जीतता है, तो पीएम कौन होगा- बेगूसराय में बोले अमित शाह

Posted by :- Sakib

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेगूसराय के झंझारपुर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब बिहार में 'जातिवाद' को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति शुरू करना है. पीएम मोदी की जीत तय है. अगर यह 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन जीतता है, तो पीएम कौन होगा? क्या वे लालू यादव को पीएम बना सकते हैं, क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं? क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में सोच भी सकते हैं?''

Advertisement
1:34 PM (एक वर्ष पहले)

आजादी के बाद जनता को जो कुछ भी मिला वो संविधान की देन, हमें इसको बचाना है- गुजरात में बोले राहुल गांधी

Posted by :- Sakib

गुजरात के पाटन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है, भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाए, हम उसे बचाना चाहते हैं. आजादी के बाद जनता को जो कुछ भी मिला वो संविधान की देन है, आज बीजेपी के नेता पहली बार खुलकर कह रहे हैं कि अगर वो चुनाव जीते तो इस संविधान को बदल देंगे, फाडकर फेंक देंगे.

राहुल ने आगे कहा कि यह जो संविधान है, वही गरीबों, कमजोरों, किसानों की रक्षा करता है. नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि 22-25 लोग भारत की सत्ता को चलाएं. हमने गुजरात और भारत में यह देखा है. आज हालत यह है कि 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड हिंदुस्तानियों के पास है. नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के लोग हैं, वो कहते है हम आरक्षण खत्म कर देंगे. जहां भी कमजोर लोगों को फायदा मिलता है, वह यह लोग बंद करना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कभी इनके लोग कहते हैं, आरक्षण खत्म कर देंगे, फिर बयान देते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नही हैं. देश में गरीबों, दलितो, आदिवासीयों, और पिछडों की भागीदारी का मतलब है आरक्षण. देश में जो सत्ता, धन है उसे न्याय के साथ बांटना आरक्षण है. आरक्षण को खत्म करने का तरीका है नीजी करण और अग्निवीर.

1:27 PM (एक वर्ष पहले)

'मोदी को भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए...', प्रज्वल रेवन्ना को लेकर ओवैसी ने PM को घेरा

Posted by :- Sakib

AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एनडीए के हासन उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. इस उम्मीदवार पर महिलाओं का यौन शोषण करने और उनके साथ जबरदस्ती करने, उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए हजारों वीडियो बनाने का आरोप है. बीजेपी को इस व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में पता था और प्रधानमंत्री ने फिर भी इसका समर्थन किया. मोदी के नारी शक्ति, मंगल सूत्र की रक्षा तमाम तरह के दावों का क्या हुआ? वह आरोपी अब कथित तौर पर भारत से भाग गया है. मोदी को भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए. मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने भारत की बेटियों की गरिमा के बजाय राजनीतिक सत्ता को क्यों चुना.

12:29 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार नहीं वसूली गैंग चला रही है- बोले PM मोदी

Posted by :- Sakib

कर्नाटक के बागलकोट में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आपका वोट है, जो मोदी को मजबूत करेगा और फिर देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत को विनिर्माण केंद्र और कौशल केंद्र बनाना हमारा संकल्प है. जो लोग छुट्टियों का आनंद लेते हैं, उनके संकल्प पूरे नहीं हो सकते.

उन्होंने आगे कहा कि इतिहास कहता है कांग्रेस आई तबाही लाई, आपके बच्चे भूखे मर जाए ऐसा ये लोग करेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार नहीं चला रही है, वसूली गैंग चला रही है, अपनी तिजोरी भरना ही इनका लक्ष्य है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे. उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था." इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपके आरक्षण की रक्षा मोदी करेगा, सबसे ज्यादा ST सांसद BJP से हैं.

बागलकोट में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है. यह आपका वोट ही है जो यह सब महसूस करने में मदद कर सकता है कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक सरकार की संपत्ति लूट ली है वे राज्य में वसोली गिरोह चला रहे हैं. जल्द ही कर्नाटक को दिवालिया घोषित कर दिया जाएगा और वे राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाएंगे. इन लोगों ने कर्नाटक सरकार का खजाना खाली कर दिया है. ये लोग ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि आपके बच्चे भूख से मर जाएंगे.

12:09 PM (एक वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने लखनऊ से दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. 

12:01 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश: अमेठी में बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी का रोड शो

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा.

 

Advertisement
11:18 AM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा के पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा का रोड शो

Posted by :- Ritu Tomar

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले वह पुरी में रोड शो कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से सुचित्रा मोहंती को चुनावी मैदान में उतारा है. पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को चुनाव होंगे.

 

11:07 AM (एक वर्ष पहले)

अमेठी से स्मृति ईरानी का भी रोड शो शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी का भी रोड शो शुरू हो गया है. उनका ये रोड शो बीजेपी दफ्तर से कलेक्ट्रेट के ऑफिस तक है. इससे पहले स्मृति ने नामांकन से पहले अमेठी स्थित अपने आवास पर पूजा-पाठ किया था. उन्होंने रविवार को अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना भी की थी. स्मृति ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए थे. उन्होंने कहा था कि आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ है, जहां हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के जरिए तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया.

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह का रोड शो शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह का रोड शो शुरू हो गया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद हैं.

 

9:37 AM (एक वर्ष पहले)

'देश की जनता बीजेपी की साजिश समझ चुकी है'- AAP नेता

Posted by :- Sakib

आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे कहते हैं कि देश की पूरी जनता बीजेपी की साजिश को समझ चुकी है. चुनाव हारने के डर से वे इस कदर बौखला गए हैं कि अजीब हरकतें करने लगे हैं. लेकिन बीजेपी के निर्देश पर AAP के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह सब बीजेपी में इस बात की स्वीकार्यता का प्रतीक है कि लोग बीजेपी की 'जेल भेजो' की नीति के खिलाफ खड़े हैं और लोग 'जेल का जवाब वोट से' दे रहे हैं.

8:45 AM (एक वर्ष पहले)

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने के लिए लोग उत्साहित हैं- पुष्कर सिंह धामी

Posted by :- Sakib

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज राजनाथ सिंह का नामांकन है और हम सभी उनके लिए लखनऊ में होंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजनाथ सिंह के कार्यकाल में लखनऊ में कई काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए लोग उत्साहित हैं.

Advertisement
8:43 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: 'जनता हमारे साथ है, कांग्रेस जीत जाएगी'- INC लीडर 

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल की मालदा दक्षिण सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ईशा खान चौधरी कहते हैं, "मैं दक्षिण मालदा से खड़ा हूं. स्थिति हर दिन बेहतर हो रही है. मतदाता एक रणनीतिक फैसला ले रहे हैं. 2021 में, पूरे पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने अपनी सभी विधायक सीटें खो दीं. जब भी चुनाव आता है, तो बीजेपी एनआरसी और सीएए के बारे में बात करना शुरू कर देती है, जब चुनाव खत्म हो जाता है, तो एनआरसी और सीएए के बारे में चर्चा बंद हो जाती है. वोटर्स बहुत सतर्क हो गए हैं और सोचते हैं कि अब यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है, इसलिए वे अब दिल से वोट कर रहे हैं ताकि इस बार कोई डर न हो.

उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि जनता हमारे साथ है, उम्मीद है कि दक्षिण और उत्तरी मालदा में कांग्रेस जीत जाएगी. 

8:31 AM (एक वर्ष पहले)

झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

Posted by :- Sakib

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 20 मई को होने वाले गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. कल्पना सुबह 11 बजे गिरिडीह के समाहरणालय भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उनके नामांकन में INDIA ब्लॉक पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं.

7:20 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार: सारण से रोहिणी आचार्य दाखिल करेंगी नामांकन, लालू यादव सहित जुटेंगे कई राजनेता

Posted by :- Sakib

बिहार की सारण लोकसभा सीट से आज आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य नामांकन दाखिल करेंगी. जानकारी के मुताबिक रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर छपरा में एक जनसभा रखी की गई है, जिसमें लालू यादव सहित कई राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. 

7:15 AM (एक वर्ष पहले)

अमेठी से स्मृति ईरानी आज भरेंगी पर्चा, एमपी के CM मोहन यादव होंगे मौजूद

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार स्मृति को यहां से उम्मीदवार बनाया है. सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर हवन पूजन करने के बाद, स्मृति ईरानी बीजेपी दफ्तर पहुंचेगीं. इसके बाद वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी. स्मृति ईरानी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पार्टी के कई लीडर्स मौजूद होंगे.
 

7:11 AM (एक वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह लखनऊ में दाखिल करेंगे नामांकन, CM योगी और धामी होंगे मौजूद

Posted by :- Sakib

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजनाथ सिंह सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद जुलूस के साथ दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान 100 जगहों पर नामांकन जुलूस का स्वागत किया जाएगा. जुलूस पार्टी दफ्तर से हजरतगंज के रास्ते परिवर्तन चौक से क्लार्क होटल से गुजरते हुए स्वास्थ्य भवन तिराहे पहुंचेगा, फिर यहां से डीएम कार्यालय जाएगा, जहां नामांकन पत्र दाखिल होना है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ होगी, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बदली रहेगी. 

राजनाथ सिंह के नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के अलावा कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके पहले रविवार रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सांसद बृजलाल और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मोहनलाल गंज सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका नामांकन जुलूस भी बीजेपी दफ्तर से निकलेगा.

राजनाथ सिंह, लखनऊ से लोकसभा सांसद के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 

(इनपुट- कुमार अभिषेक)

Advertisement
7:05 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी का आचार संहिता उल्लंघन मामला, ECI की नोटिस का आज BJP को देना है जवाब

Posted by :- Sakib

भारत के चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को नोटिस जारी कर पार्टी से जवाब मांगा है. ECI ने भारतीय जनता पार्टी से 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है यानी पार्टी आज चुनाव आयोग जवाब देगी.
 

6:58 AM (एक वर्ष पहले)

गुजरात और छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी करेंगे चुनावी जनसभा

Posted by :- Sakib

राहुल गांधी, आज गुजरात की पाटन और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पाटन में कांग्रेस कैंडिडेट चंदनजी ठाकोर का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद भरत सिंह डाभी से है. 2019 में बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

6:56 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक के रायचूर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

Posted by :- Sakib

PM मोदी की एक के बाद एक कई रैलियां हैं. बीजेपी की राज्य इकाई के मुताबिक आज पीएम मोदी कर्नाटक के बागलकोट में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे. बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक वी सुनील कुमार के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी रविवार सुबह बेलगावी पहुंचेंगे और 10 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी दोपहर 12 बजे एक रैली में भाग लेने के लिए सिरसी (उत्तर कन्नड़) के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे दावणगेरे में एक चुनावी रैली में शामिल होंगे. मोदी शाम 4 बजे बेल्लारी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.