Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 'दुर्योधनों और दुशासनों के खिलाफ श्रीकृष्ण की भूमिका में खड़े हैं PM मोदी', विपक्ष पर CM योगी का तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 मई 2024, 10:46 PM IST

Lok Sabha Polls 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में होंगे और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी.

योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराया जा रहा है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए अब तक चार चरणों के चुनाव क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं. पांचवें और छठे चरण का मतदान क्रमश: 20 और 25 मई को होना है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सभी राजनीतिक दलों के नेता पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में होंगे और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी.

10:46 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार में चौथे चरण में हुई 58 फीसदी वोटिंग, EC ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Posted by :- Yogesh

चुनाव आयोग ने बिहार में चौथे चरण के लिए पांच सीटों पर हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं. बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, उजियारपुर और दरभंगा में 13 मई को हुई वोटिंग का अंतिम प्रतिशत जारी किया गया है. बिहार में चौथे चरण में कुल 58.21 फीसदी मतदान हुआ था.

9:30 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा इस बार आएगी तो संविधान बदल देगी: BJP पर खड़गे का निशाना

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम बार-बार यह क्यों कह रहें हैं कि भाजपा इस बार आएगी, तो संविधान बदल देगी? दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और गरीबों को क्रूरता से दबाया जाएगा. तानाशाही लगेगी. आरक्षण का अधिकार तो जाएगा ही पर मतदान का मौलिक अधिकार भी छीन लिया जाएगा.'

8:16 PM (एक वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने अब एटम बम की धमकी देना बंद कर दिया है: PM मोदी

Posted by :- Yogesh

कल्याण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये है कांग्रेस, अपनी सरकार के समय खुलकर कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था. मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था और मैंने इसका विरोध किया था. कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान से गुहार लगाती थी... अमन के कबूतर उड़ाकर फोटो निकलवाती थी... मोमबत्तियां जलाई जाती थीं.. प्लीज-प्लीज हम पर आतंकवादी हमला मत करो, यही बोलते रहते थे. अब पाकिस्तान ने एटम बम की धमकी देना बंद कर दिया है लेकिन कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनसे सिर झुकाकर बात करो.'

8:13 PM (एक वर्ष पहले)

'कांग्रेस केवल हिन्दू-मुसलमान करना जानती है', कल्याण में बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के कल्याण में कहा, 'कांग्रेस केवल हिन्दू-मुसलमान करना जानती है. इनके लिए विकास का मतलब है सिर्फ उन लोगों का विकास जो उन्हें वोट देते हैं. कांग्रेस किस कदर हिन्दू-मुसलमान, हिन्दू-मुसलमान करती रहती है. मैं लगातार इन्हें एक्सपोज करता रहता हूं और मैं जब इनकी ये सारी बेईमानी बाहर लाता हूं, तो इनका जो इकोसिस्टम है वह चिल्लाने लगता है. बोलते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान लाए. अरे मोदी तो हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोग हैं न उनका कच्चा-चिट्ठा खोल रहा है.'

Advertisement
6:17 PM (एक वर्ष पहले)

अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोड शो में कहा कि जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन मैं टूटा नहीं. मैं अब फिर जेल जाऊंगा या नहीं यह आपके हाथ में है. अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. हमारा दिल्ली में गठबंधन है. इस लोकसभा क्षेत्र से जेपी अग्रवाल जी हैं. इनका पंजा का बटन है. झाड़ू वालों को भी यहां इस बार यहां पंजा का बटन दबाना है. जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

दुर्योधनों और दुशासनों के खिलाफ श्रीकृष्ण की भूमिका में खड़े हैं PM मोदी: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Yogesh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि इस महाभारत में मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के रथ के सारथी बनकर श्रीकृष्ण की भूमिका में दुर्योधनों और दुशासनों के खिलाफ खड़े हैं.

4:20 PM (एक वर्ष पहले)

नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है: घाटकोपर में बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटकोपर में कहा, 'यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है. जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज्यादा बाला साहेब ठाकरे की याद आएगी. यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा. नकली शिवसेना ने बाला साहेब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है. बाला साहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है.'

3:38 PM (एक वर्ष पहले)

जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी उस सत्ता पर इनकी आंखे हैं: खड़गे

Posted by :- Yogesh

रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'लोगों को खाना नहीं मिल रहा, नौकरियां नहीं मिल रहीं, इस बारे में कुछ करिए. लेकिन उन्हें (पीएम मोदी) इसके बजाय सिर्फ सत्ता की चिंता है. जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी, उस सत्ता पर इनकी आंखें हैं.'

1:08 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिलेंगी पिछले बार से ज्यादा सीटें: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी किम जोंग की भूमिका में हैं. उनका बस एक ही मतलब है, विरोधियों को मार देना, काट देना. पश्चिम बंगाल से हिंदू पलायन शुरू हो चुका है. पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में बीजेपी की सरकार बनेगी और वहां CAA और NRC लागू होगा. पश्चिम बंगाल में पिछले बार से ज्यादा सीटें इस बार बीजेपी को मिलेंगी. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)

Advertisement
1:06 PM (एक वर्ष पहले)

अन्ना हजारे की उंगली पड़कर केजरीवाल आगे बढ़े, उनको ही धोखा दिया: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में आज देश में स्थापित हैं. बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में जबरदस्त साइलेंट वोट मिल रहा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस अन्ना हजारे की उंगली पड़कर केजरीवाल आगे बढ़े, उनको ही धोखा दिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने जा रही. चाहे कन्हैया कुमार चुनाव लड़ें या केजरीवाल प्रचार कर लें. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी वायनाड में हार रहे हैं, तभी भागकर रायबरेली आए हैं: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की दोनों बेटियां इस बार चुनाव लड़ रही हैं, मगर दोनों चुनाव हारेंगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में हार रहे हैं, इसीलिए भागकर रायबरेली आए हैं. लेकिन वहां से भी हारेंगे. बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती है. मल्लिकार्जुन खड़गे जो दलित समाज से आते हैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने उन्हें बेइज्जत किया. लालू को नहीं भेजकर मनोज झा को भेज दिया. बिहार में बीजेपी दोबारा जंगल राज नहीं आने देगी. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)

1:00 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की 400 पार सीटें आएंगी तो मथुरा-ज्ञानवापी में मंदिर बनेगा: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी की अगर 400 पार सीटें आएंगी तो मथुरा में मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी में भी मंदिर निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 पर करेगी तो देश में मुस्लिम आरक्षण किसी कीमत पर लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमानों को आखिर क्यों आरक्षण दिया जाना चाहिए? उन्हें तो इतना आरक्षण मिला हुआ है कि पाकिस्तान में उन्हें भोजन नहीं मिल रहा है, लेकिन भारत में बोलने की पूरी आजादी है. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल और सोनिया गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू पिछड़ों का हक छीना जाएगा तो बीजेपी इसके विरोध में उठेगी.  (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)

12:56 PM (एक वर्ष पहले)

चार चरणों में ही BJP को मिला बहुमत, बाकी तीन चरण में होगा 400 पार: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आजतक से बातचीत में दावा किया कि चार चरणों के चुनाव में ही उनकी पार्टी को बहुमत मिल चुका है. उन्होंने कहा कि बाकी का तीन चरण हमें 400 के पार ले जाएगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुनाव के बाद इटली भाग जाएंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)

7:15 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी का आज मुंबई में रोड शो, लखनऊ में इंडिया ब्लॉक की पीसी

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक चार चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अब सिर्फ तीन चरण के चुनाव बाकी हैं, जो क्रमश: 20 और 25 मई और 1 जून को होने हैं. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. पांचवें चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दल कैम्पेन में जुट गए हैं. पीएम मोदी आज मुंबई में रोड शो करेंगे. इंडिया ब्लॉक के नेता आज लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement
7:11 AM (एक वर्ष पहले)

पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, लखनऊ समेत यूपी की 14 सीटों पर होगी वोटिंग

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 20 मई को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है. इस चरण के दौरान राज्य की अमेठी, रायबरेली और लखनऊ लोकसभा सीटों पर फोकस होगा. अमेठी में स्मृति ईरानी सांसद के रूप में दूसरा कार्यकाल सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस के केएल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. राहुल गांधी रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नजरें सांसद के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल पर टिकी हैं.