2024 के लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब चंद दिन ही बचे हैं. चुनावी कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही 'आज तक' जनता का मूड भांपने के लिए निकल पड़ा है. Aaj Tak अपने स्पेशल शो 'वंदे भारत' के जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहा है. इस शो में हमारे रिपोर्टर देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्राउंड जीरों पर पहुंचते हैं और लोगों से सीधे बातचीत करते हैं.
आज आज तक की रिपोर्टर मौसमी सिंह ने निजामुद्दीन से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया और लोगों से चुनाव को लेकर उनकी राय जानी. यह सफरनामा बेहद रोमांचक रहा और इस दौरान उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सियासी परते भी खोली. इस दौरान आजतक ने अलग-अलग तबके के लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानी. आगरा में जहां आम लोगों से बातचीत हुई तो वहीं कई विदेशी मेहमान भी भारत की तारीफ करते हुए नहीं थके.
आगरा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से फिलहाल केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सांसद हैं. इस सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने एक-एक बार जीत हासिल की है. यह सीट 2009 के बाद लगातार बीजेपी के पास है. 2009 और 2014 में यहां से रामशंकर कठेरिया सांसद रहे तो 2019 में बीजेपी ने यहां से एसपी बघेल को उतारा. इस बार भी एसपी सिंह बघेल यहां से बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं. तो आइए आज तक के खास शो 'वंदे भारत' में जानते हैं कि जनता का मूड क्या है-
मौसमी सिंह