Kanpur Election Result: कानपुर से बीजेपी के रमेश अवस्थी 20,968 वोट से जीते, अकबरपुर में बीजेपी की जीत

Kanpur Result कानपुर में बीजेपी ने जहां पत्रकार रमेश अवस्थी को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस की टिकट से आलोक मिश्रा मैदान में थे. अकबरपुर की बात करें तो यहां बीेजेपी ने देवेंद्र सिंह भोले को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया.

Advertisement
कानपुर और अकबरपुर में बीजेपी की जीत कानपुर और अकबरपुर में बीजेपी की जीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

Kanpur Election Result: उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार रमेश अवस्थी को टिकट दिया था. उन्होंने अब जीत दर्ज कर ली है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा और बीएसपी की ओर से कुलदीप भदौरिया मैदान में उतरे थे. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. वहीं अकबरपुर सीट पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार देवेंद्र सिंह भोले को उम्मीदवार बनाया. वहीं एसपी की टिकट पर राजाराम पाल और बीएसपी की टिकट पर राजेश कुमार द्विवेदी मैदान में उतरे थे. 

Advertisement

Update: 

कानपुर

- कानपुर से बीजेपी के रमेश अवस्थी 20,968 वोट से जीत गए हैं.

- बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी 24 हजार वोट से आगे हैं.

- कानपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा पीछे हैं.

- कांग्रेस के आलोक मिश्रा 4300 वोट से आगे हैं.

अकबरपुर

- बीजेपी के देवेंद्र सिंह 44345 वोट से जीते हैं.

- बीजेपी के देवेंद्र सिंह 44490 वोट से आगे हैं.

- बीजेपी के देवेंद्र सिंह 57000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह 6000 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के राजाराम पाल पीछे हैं. 

- बीजेपी के देवेंग्र सिंह 3400 वोट से आगे चल रहे हैं.

2024 में कितनी वोटिंग हुई?   

कानपुर सीट पर इस चुनाव में 52.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 57.25 फीसदी और आर्य नगर में सबसे कम 48.52 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 में इस सीट पर 52 फीसदी से कम वोटिंग हुई थी.  

Advertisement

 2019 में जीती थी बीजेपी 

कानपुर सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,68,937 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल 3,13,003 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा सपा उम्मीदवार राम कुमार 48,275 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे. इस सीट पर बीजेपी ने मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर पचौरी को टिकट दिया था. वहीं अकबरपुर की बात करें तो इस सीट पर 2019 में देवेंद्र सिंह भोले ने बीएसपी प्रत्याशी निशा सचान को हराया था. इस चुनाव में भोले को 5,81,282 वोट मिले थे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement