तीसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने किया अहम बदलाव, ऐप पर मिलेगा वोटिंग प्रतिशत का लाइव अपडेट

भारतीय निर्वाचन आयोग ने कई जगह मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए फ्री बाइक सर्विस का भी इंतजाम किया है. कई बाइक सर्विसेज कंपनियां खुद से अपनी सेवा देने को तैयार हो गई हैं.

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण (फाइल फोटो) लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण में पहले घोषित हुए 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान नहीं हो रहा है. बची 93 सीटों में 72 सामान्य हैं, 11 अनुसूचित जनजातियों के लिए और दस अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 

Advertisement

तीसरे चरण की वोटिंग में 18.5 लाख मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 17.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सांसद चुनेंगे. इनमें 8.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं, तो 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें 39 हजार 599 मतदाता जीवन में शतक लगा चुके हैं. वहीं, 14.4 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं, जिनको अपने घर से ही मतदान की सुविधा दी गई है.

चुनाव आयोग ने ऐप में किया बदलाव

मतदान पर निगरानी रखने के लिए 4303 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं और 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं. इस चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने ऐप वोटर टर्न आउट के फीचर में बदलाव किया है. अब तीसरे चरण में चुनाव वाले हर राज्य के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान प्रतिशत लगातार अपडेट होता रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण क्यों दिलचस्प, देखें

गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने के पानी के अलावा ओआरएस भी उपलब्ध होगा. हर बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए शामियाना भी होना चाहिए. युवा मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप भी होगा. 

पोलिंग बूथ तक जाने के लिए बाइक का भी इंतजाम

निर्वाचन आयोग ने कई जगह मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए मुफ्त बाइक सर्विस का भी इंतजाम करवाया है. कई बाइक सर्विस कंपनियां खुद से अपनी सेवा देने को तैयार हो गई हैं. तीसरे चरण के मतदान का साक्षी बनने 23 देशों के 75 नुमाइंदे भी भारत आए हुए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement