डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर पहुंची गाय, वीडियो वायरल

यूपी के लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले ही हेलीपैड पर दो गायें पहुंच गईं. यह देखकर वहां सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. किसी तरह गायों को वहां से बाहर निकाला गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई. वहां भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया.

Advertisement
लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर आई गाय लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर आई गाय

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हेलीकॉप्टर की लैंडिग से पहले ही हेलीपैड पर दो गायें पहुंच गई. यह देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.

यह मामला धौरहरा लोकसभा क्षेत्र का है जहां ब्रजेश पाठक बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा के समर्थन में एक कार्यक्रम करने पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उस वक्त हेलीकॉप्टर में ही मौजूद थे.

Advertisement

हेलीपैड पर अचानक 2 गायों के आ जाने से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवानों ने लाठियों से मारकर दोनों गायों को हेलीपैड से बाहर निकाला.

गनीमत ये रही कि जिस वक्त यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हेलीकॉप्टर उतरना था उससे पहले यह घटना घट चुकी थी. अगर समय रहते हेलीपैड में घुसे दोनों गायों को बाहर न निकाला जाता तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी.

जिस वक्त पुलिस के जवानों द्वारा लाठियों से हेलीपैड में घुसे दोनों गायों को खदेड़ कर बाहर निकाला जा रहा था उसी वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement