5 अप्रैल  को जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, जल्द शुरू होगा घर-घर गारंटी अभियान 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 5 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने 16 मार्च को पांच न्याय, पच्चीस गारंटी जारी की थीं और देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान शुरू होगा.

Advertisement
कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देश भर में राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी शंखनाद का आगाज कर रही है तो इंडिया ब्लॉक दिल्ली के रामलीला मैदान में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस ने 16 मार्च को पांच न्याय, पच्चीस गारंटी जारी की थीं और देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

कांग्रेस की पांच गारंटी

कांग्रेस का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा. कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे. साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे. उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

Advertisement

बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने बीजेपी द्वारा गठित घोषणापत्र समिति पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आखिरी वक्त पर घोषणापत्र पर काम शुरू किया है. इस अंतिम वक्त में शुरू हुआ काम केवल अब बॉक्स पर टिक लगाने की एक कवायद है. ये उस जनता का अपमान है, जिन्होंने भाजपा को वोट दिया. 

बता दें कि भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है. इस समिति का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं, जबकि इस कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित 27 सदस्य हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement