लोकसभा चुनाव को लेकर TMC की ओर से लिस्ट जारी करने के बाद अब लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बाद अब लेफ्ट फ्रंट भी INDIA ब्लॉक के सहयोग के बिना चुनाव लड़ेगा. लेफ्ट ने कूचबिहार से नीतीश चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से देबराज बर्मन और आसनसोल से जहांआरा खान को चुनावी मैदान में उतारा है.
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने कहा कि सीट बंटवारे पर अधीर रंजन चौधरी के साथ बातचीत बेनतीजा रही. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए वाम मोर्चा कांग्रेस के लिए दरवाजे खुले रख रहा है. कांग्रेस व्यावहारिक प्रस्ताव लाए तो सीट बंटवारे पर समझौता हो सकता है. हम गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. वाम दलों ने उम्मीदवार सूची में नए चेहरे लाए. वाममोर्चा ने जिन 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उसमें 14 नाम नए हैं.
देखें पूरी लिस्ट...
1. कूचबिहार: नीतीश चंद्र रॉय
2. जलपाईगुड़ी: देबराज बर्मन
3. बालुरघाट: जयदेव सिद्धांत
4. कृष्णानगर: एसएम साधी
5. दमदम: सुजन चक्रवर्ती
6. जादवपुर: सृजन भट्टाचार्य
7. कोलकाता दक्षिण: सायरा शाह हलीम
8. हावड़ा: सब्यसाची चटर्जी
9. श्रीरामपुर: दिप्सिता धार
10. हुगली: मनोदीप घोष
11. तमलुक: सायन बनर्जी
12. मिदापुर: बिप्लब भट्टो
13. बांकुरा: नीलांजन दासगुप्ता
14. बिष्णुपुर: शीतल कैबोर्तो
15. बर्दवान पूर्व: नीरब खान
16. आसनसोल: जहांआरा खान
TMC ने किया था सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
इससे पहले टीएमसी ने बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसमें पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. कुल 42 नामों की लिस्ट में 10 अनुसूचित जाति (एससी), 3 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 2 अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 12 महिलाएं शामिल हैं. अनुसूचित जाति के जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें कूचबिहार से जगदीश सी बसुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल चौधरी रॉय, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, आरामबाग से मिताली बाग, बिष्णुपुर से सुजाता मंडल, बर्धमान पुरबा से डॉ शर्मिला सरकार, बोलपुर से असित कुमार मल और बोनगांव से विश्वजीत दास को टिकट दिया है.
ऋतिक