सीता सोरेन ने दुमका धर्मस्थान में लिया जीत का आशीर्वाद , बोलीं- JMM से झारखंड का विकास संभव नहीं

दुमका लोक सभा क्षेत्र का चुनाव झारखंड का हॉट सीट माना जा रहा है. यहां तरफ दिशोम गुरु कहे जाने वाले झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के घर में ही चुनावी दंगल देखा जा रहा है. एक तरफ दुमका से झामुमो की बागी और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को बीजेपी ने टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं उनके सामने झामुमो से नलिन सोरेन मैदान में हैं. दोनों तरफ से चुनाव को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है.

Advertisement
सीता सोरेन सीता सोरेन

aajtak.in

  • दुमका,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

एक जून को दुमका लोक सभा सीट के चुनावी दंगल ने न सिर्फ राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है, बल्कि शिबू सोरेन के परिवार के बीच  खींची चुनावी तलवार ने इसे काफी दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दुमका के धर्मस्थान मंदिर में पूजा अर्चना की और अपनी जीत के लिए मां भगवती के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा. 

Advertisement

इस मौके सीता ने कहा कि इस वक्त मां के दरबार में आना मन को काफी सुकून देने वाला लगता है.उन्होंने कहा कि वे  जब घर में होती हैं, तो हमेशा मां भगवती की पूजा अर्चना करती है.चूंकि अब वे लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी हैं और इस वक्त विपक्ष को धूल चटाने के लिए मां के आशीर्वाद की जरूरत है.

झामुमो से राज्य का विकास संभव नहीं: सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा कि अगर दुमका से सांसद चुनी जाती हैं, तो वे दुमका के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देंगी. उन्होंने कहा कि यह उनके पति स्व.दुर्गा सोरेन का सपना था कि झारखण्ड एक विकसित राज्य बने. उन्होंने कहा कि मोदी जी का विकसित भारत के सपने ने उनको एक उम्मीद दिखाई है. सीता ने कहा कि झामुमो से राज्य का विकास  संभव नहीं है.

Advertisement

भाभी का रिश्ता घर पर, बाहर विपक्षी प्रत्याशी: बसंत सोरेन
वहीं,  दुमका के खिजुरिया आवास में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी की बैठक करते मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि भाभी का रिश्ता तभी तक था, जब सीता सोरेन घरवालों के साथ थी.अब सीता सोरेन भाजपा की प्रत्याशी हैं और हमारे लिए विपक्ष और उन्हें हराने के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - मृत्युंजय पांडेय

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement