'PDA फैक्टर के आगे BJP के सभी फॉर्मूले फेल', अखिलेश ने किया दावा

अखिलेश यादव ने कहा कि इस (पीडीए फैक्टर) के कारण बीजेपी न तो कोई गणित लगा पा रही है, न ही कोई समीकरण बना पा रही है. यही कारण है कि बीजेपी के पिछले सभी फॉर्मूले इस बार फेल हो गए हैं. कोई भी भाजपा का टिकट लेकर हारना नहीं चाहता.

Advertisement
अखिलेश यादव ने दावा किया कि 90% मतदाता PDA को वोट देंगे. अखिलेश यादव ने दावा किया कि 90% मतदाता PDA को वोट देंगे.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एक सर्वे में ये सामने आया है कि 90 फीसदी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एकजुट होकर पीडीए को वोट देंगे. इससे बीजेपी का समीकरण और सभी फॉर्मूले फेल हो गए हैं. अखिलेश ने ये भी कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में काफी पीछे रह गई है और उसे उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि कोई भी हारने के लिए लड़ना नहीं चाहता है. बता दें कि PDA का मतलब (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने X (पहले ट्विटर) पर कहा कि PDA में भरोसा करने वालों का सर्वे- कुल मिलाकर 90% की बात. 49% पिछड़ों का विश्वास PDA में  है. 16% दलितों का विश्वास PDA में है. 21% अल्पसंख्यकों (मुस्लिम+सिख+बौद्ध+ईसाई+जैन व अन्य+आदिवासी) का विश्वास PDA में है. 4% अगड़ों में पिछड़ों का विश्वास PDA में है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि इस (पीडीए फैक्टर) के कारण बीजेपी न तो कोई गणित लगा पा रही है, न ही कोई समीकरण बना पा रही है. यही कारण है कि बीजेपी के पिछले सभी फॉर्मूले इस बार फेल हो गए हैं. कोई भी भाजपा का टिकट लेकर हारना नहीं चाहता. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं भी, जो भाजपा की मुख्य समर्थकों में से हैं, इस बार उसे वोट नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों की दुर्दशा, मणिपुर की वीभत्स घटना, मां-बेटी को जलाकर मारने की घटना और महिलाओं के अपमान की अनगिनत घटनाओं से बीजेपी की प्रमुख समर्थकों में शामिल महिलाएं शर्मिंदा हैं वे इस बार बीजेपी के साथ नहीं हैं.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि जिन युवाओं को नौकरी या भर्ती की उम्मीद थी, वे भी भाजपा शासन में निराश हैं और वे इस बार इसे हराने या हटाने के लिए ही वोट करेंगे. साथ ही जो युवा नौकरी या भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे हैं वे भाजपा शासन में निराश हैं और भाजपा को हटाने के लिए ही वोट करेंगे. उन्होंने कहा, "ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनकी निष्क्रियता से भाजपा के वोटों में भी भारी कमी आएगी, भाजपा अपने ही लोगों के कारण हारेगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के झूठे वादे, फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों से छुटकारा दिलाने की झूठी गारंटी और बढ़ती कृषि लागत के कारण किसानों के बीच भाजपा विरोधी लहर है.जीएसटी कुप्रबंधन ने पहले ही भाजपा के पारंपरिक व्यवसाय मतदाताओं- जैसे दुकानदारों, व्यापारियों और छोटे कारखाने मालिकों को अलग कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement