स्वाति मालीवाल ने किया जनसंपर्क, आम आदमी पार्टी के समर्थन में मांगा वोट

स्वाति मालीवाल ने कहा “मेरी फ़ैमिली अमरीका में रहती है, और वहां कुछ इमरजेंसी थी, जिसके लिए मुझे जाना पड़ा था. अब मैं वापस आ गई हूं और AAP के लिए कैंपेन करूंगी. इस देश की महिलाओं और लड़कियों से बात करूंगी, और उन्हें अपने अधिकार अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए बोलूंगी.”

Advertisement
स्वाति मालीवाल ने किया जनसंपर्क स्वाति मालीवाल ने किया जनसंपर्क

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

दिल्ली से AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोक सभा 2024 चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन शुरू किया है. स्वाति मालीवाल ने कुलदीप कुमार, पूर्वी दिल्ली लोक सभा प्रत्याशी के लिए, दिल्ली विधान सभा स्पीकर राम निवास गोयल के साथ शुक्रवार को शाहदरा विधान सभा के विवेक विहार में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. स्वाति मालीवाल की टीम के मुताबिक, उन्होंने लोगों से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की और आम आदमी पार्टी कैंडिडेट कुलदीप कुमार को वोट करने की अपील की. 

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने कहा “मेरी फ़ैमिली अमरीका में रहती है, और वहां कुछ इमरजेंसी थी, जिसके लिए मुझे जाना पड़ा था. अब मैं वापस आ गई हूं और AAP के लिए कैंपेन करूंगी. इस देश की महिलाओं और लड़कियों से बात करूंगी, और उन्हें अपने अधिकार अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए बोलूंगी.”  स्वाति मालीवाल ने विशेषकर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा नंबर में बाहर निकलें और अपने भविष्य के लिए, अपने बड़े भाई अरविन्द केजरीवाल के भरोसे पर वोट करें, जेल के जवाब में वोट दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement