पश्चिम बंगाल राज्य की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए. श्रीरामपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है, इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी देबजीत सरकार को 98536 वोटों से हराया है. जबकि सीपीएम उम्मीदवार तीर्थंकर रे तीसरे नंबर पर और कांग्रेस उम्मीदवार देबब्रत बिस्वास चौथे नंबर पर रहे.
कब और कितनी हुई वोटिंग
पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 6 मई को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक श्रीरामपुर में 78.71 फीसदी मतदान हुआ.
चुनाव मैदान में कौन-कौन उम्मीदवार
श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. इस सीट पर कांग्रेस का भी सांसद रहा है, सीपीआई का भी लेकिन यह संसदीय क्षेत्र उन क्षेत्रों में शामिल है जहां तृणमूल कांग्रेस ने बहुत जल्द ही पकड़ बना ली. इस बार के चुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़े. तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल्याण बनर्जी, माकपा से तीर्थंकर रे, बीजेपी से देबजीत सरकार, कांग्रेस से देबब्रत बिस्वास, बहुजन समाज पार्टी से लक्ष्मण रजक, इंडियन यूनिटी सेंटर से काशीनाथ मूर्मू, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से प्रद्युत चौधरी और राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी से प्रभाष चंद्र उम्मीदवार हैं. इसके अलावा तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतरे.
West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 का जनादेश
2014 में भी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने अपनी जीत कायम रखी. टीएमसी के कल्याण बनर्जी को 514933 वोट मिले तो सीपीएम के तीर्थंकर रे को 362407 वोट मिले. 2014 में इस सीट पर कुल 79.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. टीएमसी को 39.9 फीसदी वोट मिले, सीपीएम को 28.8 फीसदी और बीजेपी को 22.3 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस को 6.67 फीसदी वोट मिले थे. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. बीजेपी को 22 फीसदी वोट मिलने से जीत का अंतर घट गया था.
सामाजिक ताना-बाना
श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र का पूरा इलाका हावड़ा और हुगली जिले के तहत आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 2420557 है. इसमें 24.34 फीसदी आबादी ग्रामीण और 75.66 फीसदी शहरी है. यहां अनुसूचित जाति और जनजाति का रेश्यो 14.43 और .9 पर्सेंट है. 2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक यहां मतादाताओं की संख्या 1725419 है. यह ऐसा क्षेत्र है जहां ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की धमक सबसे पहले दिखाई देने लगी थी. 1998 में ही WBTC का उम्मीदवार यहां से जीत गया था. 2004 में तृणमूल कांग्रेस यहां से दूसरे नंबर पर रही थी. 2009 में तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम से यह सीट छीन ली थी और कल्याण बनर्जी सांसद चुने गए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
सना जैदी