पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग, सहारनपुर से 11 उम्मीदवार मैदान में, मुकाबला त्रिकोणीय

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोमांचक होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मौजूदा सांसद राघव लखन पाल पर दांव लगाया है, कांग्रेस ने भी फिर से इमरान मसूद को मैदान में उतारा है.

Advertisement
सहारनपुर से कांग्रेस ने इमराम मसूद को उम्मीदवार बनाया है (Photo: File) सहारनपुर से कांग्रेस ने इमराम मसूद को उम्मीदवार बनाया है (Photo: File)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोमांचक होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मौजूदा सांसद राघव लखन पाल पर दांव लगाया है, कांग्रेस ने भी फिर से इमरान मसूद को मैदान में उतारा है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सहारनपुर क्षेत्र से हाजी फजलुर्रहमान को मौका दिया है.

सहारनपुर में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और यहां से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन के बीच होने की उम्मीद है. लेकिन कांग्रेस ने एक फिर इमरान मसूद को टिकट थमाकर मुकाबला रोचक बना दिया है. क्योंकि पुराने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद को 2014 में मोदी लहर के बाजवूद 34 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी से जीतने वाले राघव लखनपाल को 39 फीसदी मत प्राप्त हुए थे और बसपा महज 19 फीसदी वोट पर सिमट गई थी.

Advertisement

कांग्रेस का इमरान मसूद पर दांव

दरअसल सहारनपुर से बसपा-सपा गठबंधन और कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है. गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान की साफ छवि कांग्रेसी उम्मीदवार इमरान मसूद पर भारी पड़ सकती है. इमरान मसूद के विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं. मसूद ने 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया था.

गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट नतीजों, राजनीतिक समीकरण और जातीय समीकरण के हिसाब से काफी मायने रखती है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ये सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी. बीजेपी के राघव लखनपाल ने इमरान मसूद को 65000 से ज्यादा वोटों से हराया था. सहारनपुर में करीब साढ़े 6 लाख मुस्लिम, 5 लाख दलित और 1 लाख जाट मतदाता हैं.

Advertisement

सहारनपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद और रामपुरमनिहारन शामिल हैं. इन पांच सीटों में से दो सीटें भारतीय जनता पार्टी, दो कांग्रेस और एक समाजवादी पार्टी के खाते में आई थी.

सहारनपुर सीट का समीकरण

सहारनपुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी लोकसभा सीटों में से एक है. यहां कुल 16,08,833 वोटर हैं. इनमें 8,73,318 पुरुष, 7,35,515 महिला वोटर हैं. 2014 में इस सीट पर कुल 74.2 फीसदी वोट डले थे. इस सीट पर 6267 वोट NOTA को दिए गए थे. सहारनपुर में कुल 56.74 फीसदी हिंदू, 41.95 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है. (2011 के जनगणना के अनुसार)

सहारनपुर सीट का इतिहास

सहारनपुर सीट पर सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ था, तब से लेकर 1977 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था. 1977 में इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव से लेकर 1996 में तक इस सीट पर जनता दल या जनता पार्टी का कब्जा रहा. हालांकि बीच में 1984 के चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की थी. 1996 के बाद ये सीट दो बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार बहुजन समाज पार्टी, एक बार समाजवादी पार्टी और फिर 2014 में भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई.

राघव लखनपाल के बारे में

Advertisement

युवा सांसदों में से एक गिने जाने वाले राघव लखनपाल अपने पिता निर्भयपाल शर्मा की हत्या होने के बाद राजनीति में आए. लगातार तीन बार विधायक चुने जाने के बाद 2014 में वह लोकसभा का चुनाव लड़े और सांसद चुने गए. 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, उनपर हिंसा को भड़काने का आरोप था. 2014 के आंकड़ों के अनुसार, राघव लखनपाल के पास कुल 3 करोड़ 54 लाख रुपये की संपत्ति है. इसमें 3 करोड़ की अचल और 54 लाख चल संपत्ति शामिल है.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

राघव लखनपाल ने 16वीं लोकसभा में कुल 59 बहस में हिस्सा लिया, कुल 346 सवाल किए. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोकसभा में कुल 2 बिल पेश किए. राघव लखनपाल लोकसभा में कई कमेटियों का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें 2014 के दौरान विदेशी मामलों की स्टैंडिंग कमेटी, शहरी विकास मामले की कमेटी में शामिल रहे. सांसद निधि के तहत मिलने वाले 25 करोड़ रुपये के फंड में से उन्होंने कुल 98.53 फीसदी रकम खर्च की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement