महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर गुरुवार को हुई मतगणना के अंतिम नतीजे आ गए हैं. शिवसेना ने अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश भुपालसिंह उर्फ पवन राजेनिबांळकर ने यहां शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने एनसीपी राणा जगजीत सिंह पद्मसिंह पाटिल को हराया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पद्मसिंह पाटिल यहां 1 लाख 27 हजार 566 वोटों के अंतर से शिवसेना से हार गए.
किन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
महाराष्ट्र की उस्मानाबाद संसदीय सीट से इस बार कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से शिवसेना ने ओमरोज निंबालकर को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने रणजगीत सिंह पद्मसिंह पाटिल, बहुजन समाज पार्टी ने शिवाजी पंढरीनाथ ओमान और वंचित बहुजन आघाडी ने अर्जुन चुनाव को टिकट दिया है. उस्मानाबाद लोकसभा सीट से 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.
पिछली बार किसने मारी बाजी
महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना के रविंद्र गायकवाड़ मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने 2014 में एनसीपी के पद्मसिंह बाजीराव पाटिल को हराया था. तब रविंद्र गायकवाड़ को 6 लाख 07 हजार 699 वोट मिले थे, जबकि पद्मसिंह बाजीराव पाटिल को 3 लाख 73 हजार 374 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछले बार शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था.
उस्मानाबाद सीट का राजनीतिक पृष्ठभूमि
महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर विधानसभा के आधार पर कांग्रेस-एनसीपी का दबदबा है, जबकि लोकसभा में शिवसेना का सांसद है. बता दें कि उस्मानाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती हैं. इस सीट पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का वर्चस्व है. औसा और तुलजापुर में कांग्रेस, उस्मानाबाद, परांडा और बार्शी में एनसीपी का कब्जा है. जबकि उमरगा विधानसभा सीट पर शिवसेना काबिज है.
यहां से 'चप्पलमार' के रूप में चर्चित रविंद्र गायकवाड़ सांसद हैं.
मार्च 2017 में एक हवाई यात्रा के दौरान सांसद ने एअर इंडिया के स्टाफ को 25 चप्पल मारी थीं, जिसके बाद उनके हवाई यात्रा करने पर बैन लगा दिया गया था. एयर इंडिया के स्टाफ को थप्पड़ मारने के आरोपी सांसद को टिकट देने की बजाए शिवसेना ने इस बार दिवंगत कांग्रेस नेता पवनराजे निंबालकर के बेटे ओमराजे निंबालकर को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि उस्मानाबाद की जनता शिवसेना पर भरोसा जताते हुए ओमरोज निंबालकर को चुनेगी या विपक्ष को मौका मिलेगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राम कृष्ण / अजय भारतीय