...जब मायावती ने मंच से बोला- ‘हाथी’ चुनाव चिन्ह पर बटन दबा सपा को जिताएं

सलेमपुर की सभा में जब मायावती अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रही थीं, तभी उन्होंने सलेमपुर से सटी सीट बलिया से महागठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे के लिए भी वोट मांगे. वह समाजवादी पार्टी के कोटे से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
सलेमपुर की सभा में मायावती से हुई चूक सलेमपुर की सभा में मायावती से हुई चूक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार अपने जोरों पर चल रहा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में महागठबंधन की चुनावी सभा हुई. इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर हमला करते हुए मायावती से एक चूक हुई, उन्होंने इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए हाथी चुनाव चिन्ह पर वोट दें. जबकि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल है.  

Advertisement

दरअसल, सलेमपुर की सभा में जब मायावती अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रही थीं, तभी उन्होंने सलेमपुर से सटी सीट बलिया से महागठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे के लिए भी वोट मांगे. वह समाजवादी पार्टी के कोटे से चुनाव लड़ रहे हैं.

इसी दौरान मायावती ने कहा, ‘...बलिया से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबा कर जरूर जिताएं’. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे.

यहां वीडियो देखें (31.11 मिनट पर सुनें...)

सलेमपुर में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होना है, ऐसे में सपा-बसपा-रालोद के प्रमुखों ने आज चुनावी सभा को संबोधित किया.

इस सभा में मायावती के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी रही. मायावती ने कहा कि 23 मई को जैसे ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार जाएगी, तो वैसे ही यूपी की योगी सरकार की भी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

Advertisement

रैली में उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिख रहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है, 23 मई से इनके बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे. केंद्र में जैसे ही मोदी-शाह की सरकार जाएगी, वैसे ही यूपी में योगी के मठ में जाने की तैयारी शुरू हो जाएगी. बीजेपी वालों का हालत इस समय खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement