चिकबलपुर लोकसभा सीट पर अब तक नहीं खुला बीजेपी का खाता, वीरप्पा मोइली हैं सांसद

चिकबलपुर लोकसभा सीट साल 1977 में अस्तित्व में आई थी और तब से लेकर यहां कुल 11 बार चुनाव हुए हैं. इन चुनावों में 10 बार कांग्रेस ने यह सीट जीती है और सिर्फ एक बार जनता दल को यहां से जीत मिली थी.

Advertisement
कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली (फोटो- फेसबुक) कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली (फोटो- फेसबुक)

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

कर्नाटक की चिकबलपुर लोकसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली सांसद हैं. इस सीट पर बीजेपी अब तक एक भी बार चुनाव जीतने में सफल नहीं हुई है. चिकबलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत चिकबलपुर और बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र आता है. यह देश का 35वां सबसे बड़ी आबादी वाला जिला है और यहां की साक्षरता 71 फीसदी के करीब है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

यह लोकसभा सीट साल 1977 में अस्तित्व में आई थी और तब से लेकर चिकबलपुर में कुल 11 बार चुनाव हुए हैं. इन चुनावों में 10 बार कांग्रेस ने यह सीट जीती है और सिर्फ एक बार जनता दल को यहां से जीत मिली थी. यहां से जनता दल ने 1996 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और आर. एल. जलपप्पा ने चुनाव जीता है. देवगौड़ा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जलप्पा ने 1998 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और लगातार 4 बार इस सीट से सांसद चुने गए. 2004 तक जलप्पा के सांसद रहने के बाद 2009 में यहां से वीरप्पा मोइली ने जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार 2014 में भी जीतकर लोकसभा पहुंचे. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

चिकबलपुर की कुल आबादी 21.17 लाख है जिसमें करीब 16.58 लाख मतदाता शामिल है. इस लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.43 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 8.14 लाख है. इस सीट की 71 फीसदी आबादी ग्रामीण और 29 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र से आती है. यहां अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी 22 फीसदी और जनजाति वर्ग की आबादी करीब 8 फीसदी है.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वीरप्पा मोइली ने चिकबलपुर से बीजेपी के बी. एन. बाचेगौड़ा को 9,520 वोटों से हराया था. इस चुनाव में मोइली को 4,24,800 वोट मिले थे जबकि बाचेगौड़ा 4,15,280 वोट हासिल कर पाए थे. बीते चुनाव में यहां करीब 12.63 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोटिंग प्रतिशत 76 फीसदी रहा.

साल 2014 के चुनाव में जनता दल सेक्युलर 27.4 फीसदी वोट हासिल कर तीसरे नंबर की पार्टी थी, इसके अलावा चौथे स्थान पर सीपीएम रही, जिसे सिर्फ दो फीसदी वोट ही हासिल हुए थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

चिकबलपुर से लोकसभा सीट से सांसद वीरप्पा मोइली (80) कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और वह पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ 1992-94 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. यूपीए के दूसरे कार्यकाल में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली सरकार में मोइली कानून मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, पर्यावरण मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisement

मोइली मौजूदा वक्त में लोकसभा सांसद के अलावा कांग्रेस पार्टी में महासचिव और आंध्र प्रदेश के प्रभारी भी हैं. वह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी राजनीतिक सलाहकारों में एक हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव में और वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वक्त से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं.

संसद में एक सांसद के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और लोकसभा की कुल 331 बैठकों में से 290 बैठकों में उन्होंने हिस्सा लिया है. इसके अलावा उन्होंने 24 चर्चाओं भी हिस्सा लिया और 12 प्रश्न अपने कार्यकाल में पूछे. उन्होंने अपनी सांसद निधि की करीब 50 फीसदी राशि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में खर्च की है. पिछले चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक मोइली के पास करीब 13 करोड़ की संपत्ति है और उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement