जोरहाट सीट पर 72% वोटिंग, असम में कुल 81.8% वोटिंग

Jorhat Lok Sabha Seat असम की जोरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से सुशांत बोरगोहेन चुनाव लड़ रहे हैं.  वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) से कनक गोगोई उम्मीवार हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

असम की जोरहाट लोकसभा सीट पर पहले चरण में गुरुवार को 72% वोटिंग हुई. असम में पहले चरण में कुल 81.8% मतदान हुआ. 2019 लोकसभा चुनाव में जोरहाट लोकसभा सीट से कुल 8 उम्मीदवार मैदान में उतरे.

UPDATES....

असम में कुल 81.8% वोटिंग.

असम में 5 बजे तक 68 फीसदी मतदान, कई बूथों पर मतदान जारी है.

 असम में 3 बजे तक 59.5 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement

असम में दोपहर 1 बजे तक 44.33 फीसदी मतदान हुआ.

जोरहाट सीट पर शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग हुई.

वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइन.

सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ.

वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लाइन लगनी शुरू.

जोरहाट लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है. बीजेपी के कामाख्या प्रसाद फिलहाल यहां से सांसद हैं, लेकिन 2019 चुनाव के लिए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से तपन कुमार गोगोई मैदान में हैं, जबकि सुशांत बोरगोहेन कांग्रेस प्रत्याशी हैं. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) से कनक गोगोई को उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

Advertisement

नेशनल पीपल्स पार्टी के कमला राजकोनवार भी जोरहाट सीट से भाग्य आजमाने उतरे हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से रिबुल्या गोगोई उम्मीदवार हैं जबकि ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक से राज कुमार दोवारा चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनके अलावा अरबिन कुमार बरुआ और नंदिता नाग निर्दलीय उम्मीदवार हैं. बता दें कि जोरहाट लोकसभा सीट से कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: पूर्वोत्तर वोटिंग LIVE: सात राज्यों की 14 सीटों पर मतदान शुरू

वहीं 2014 की बात करें तो इस सीट पर मोदी लहर का साफ असर दिखाई दिया था. पिछले लगातार 6 बार से चुनाव जीतते आ रहे कांग्रेस प्रत्याशी बिजॉय कृष्ण हांडिक को 2014 में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी कामाख्या प्रसाद ने एक लाख 2 हजार 420 वोटों के अंतर से हराया था. हांडिक को 3 लाख 54 हजार वोट मिले थे जबकि कामाख्या प्रसाद को कुल 4 लाख 56 हजार 420 वोट मिले थे. 

वहीं  जोरहाट संसदीय क्षेत्र में कुल 10 विधानसभा सीटे आती हैं. जिसमें जोरहाट, महमारा, सोनारी, थोवारा पर बीजेपी जबकि टिटाबार, मरियानी, नजीरा और शिवसागर पर कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि  टियोक और आमगुड़ी पर असम गण परिषद का कब्जा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement