इरोड लोकसभा सीट: AIADMK और DMK समेत समेत दूसरे दलों ने ठोकी ताल

दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की इरोड भी एक है. यहां से उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 18 अप्रैल को होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर सांकेतिक तस्‍वीर

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की इरोड सीट भी एक है.

Advertisement

इस संसदीय सीट से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फाइनल नामों को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल चुकी है,  जिनमें मुख्य दलों में ये नाम हैं-

गोपाल एम(बहुजन समाज पार्टी),

मणिमारन जी(ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम)

गणेशामूर्ति ए (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम)

कुप्पुस्वामी पी(उलजाइपाली मक्कल काची)

कुप्पुस्वामी आर(गणसंगम पार्टी ऑफ इंडिया)

सर्वनाकुमार ए(मक्कल निधि मय्यम),

सीतालक्ष्मी एम के(नाम तमिलर काची).

साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में अरुणाचलम ए, अनाती एस, गणेशामूर्त‍ि एसी, गणेशामूर्ति एम, कार्त‍िकेयन पी, सुब्रमनियम के, सेंथिलकुमार केसी, धर्मालिंगम एस, नटराजन ए, परमसिवम एन और मनि ए शामिल हैं.

इरोड लोकसभा सीट पर 2014 का जनादेश

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद एस.सेल्‍वाकुमार चिन्‍नैयन को 13,21,395 में से 4,66,995 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी और एमडीएमके नेता ए. गणेशमूर्ति  को 2,84,148 वोट मिले थे. वहीं डीएमके उम्मीदवार को 2,17,260 और कांग्रेस को 26,726  वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय के खाते में 7,478 औरनोटा के हिस्से में 16,268 वोट आए थे.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक 2014 में यहां 76.33 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें 77.90 फीसदी पुरुष और 74.77 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर अकेले एआईएडीएमके ने जीत दर्ज हासिल की थी. वहीं एक सीट पर बीजेपी गठबंधन और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

2011 की जनगणना के अनुसार इरोड संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 16,90,678 है. जिसमें से 36.16 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जबकि 63.84 फीसदी शहरी आबादी है. इनमें 16.66  फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 0.07 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग शामिल हैं.

इरोड लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें से एक सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इरोड में कुमारपलायम (Kumarapalayam), इरोड ईस्ट(Erode East), इरोड वेस्ट (Erode West), मोदकुरिची (Modakurichi),धारापुरम (Dharapuram), कंग्यम (Kangayam) विधानसभा सीटें शामिल हैं.

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्‍क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइ ब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement