Chandrapur Lok Sabha Chunav Result 2019: कांग्रेस के बालूभाऊ ने केंद्रीय मंत्री अहीर हंसराज को दी मात

Lok Sabha Chunav Chandrapur Result 2019: महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री अहीर हंसराज गंगाराम को 44763 वोटों से धूल चटाई.

Advertisement
Chandrapur Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters) Chandrapur Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters)

राम कृष्ण / अजय भारतीय

  • चंद्रपुर,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री अहीर हंसराज गंगाराम को 44763 वोटों से धूल चटाई. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर को 559507 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के अहीर हंसराज गंगाराम को सिर्फ 514744 वोट मिले.

Advertisement

महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे.

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 64.65 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 8 हजार 555 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 12 लाख 33 हजार 836 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अहीर हंसराज गंगारामभारतीय जनता पार्टी512728201651474441.56
2बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकरइंडियन नेशनल कांग्रेस557550195755950745.18
3सुशील सेगोजी वासनिकबहुजन समाज पार्टी1177040118100.95
4डॉ. गौतम गणपत नगराळेबहुजन मुक्ति पार्टी24321824500.2
5नितेश आनंदराव डोंगरेअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया4694747010.38
6मडावी दशरथ पांडूरंगबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी30752831030.25
7मधुकर विठ्ठल निस्तानेप्राउटिस्ट ब्लाक, इंडिया1589015890.13
8अ‍ॅड. राजेंद्र श्रीरामजी महाडोळेवंचित बहुजन अघाडी1115475321120799.05
9शेडमाके नामदेव मानीकरावगोंडवाना गणतंत्र पार्टी30571430710.25
10अरविंद नानाजी राऊतनिर्दलीय1473014730.12
11नामदेव केशव किनाकेनिर्दलीय5632756390.46
12मिलींद प्रल्हाद दहिवलेनिर्दलीय2424224260.2
13राजेंद्र कृष्णराव हजारेनिर्दलीय4504145050.36
14NOTAइनमें से कोई नहीं1131166113770.92

कौन-कौन थे उम्मीदवार

Advertisement

महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अहीर हंसराज गंगाराम को एक बार अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. वहीं कांग्रेस ने बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर को चुनावी रण में उतारा था. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने सुशील सेगोजी वास्तिनक को टिकट दिया था. इस सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे, जिनमें से 4 निर्दलीय थे.

पिछली बार किसने मारी बाजी

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हंसराज अहिर ने कांग्रेस के संजय देवतले को मात देकर जीत दर्ज की. हंसराज अहिर को 5 लाख 08 हजार 49 वोट मिले थे. वहीं संजय देवतले ने 2 लाख 71 हजार 780 वोट हासिल किए थे. आम आदमी पार्टी के वामनराव सदाशिव छतप ने भी यहां अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 लाख 04 हजार 413 वोट हासिल किए थे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1952 में कांग्रेस की टिकट पर चंद्रपुर लोकसभा सीट से अब्दुल्लाभाई मुल्ला तहेराली चुनाव जीते थे. साल 1957 में वी एन स्वामी चुनाव जीते थे. फिर 1962 में लाल श्याम शाह निर्दलीय जीत दर्ज करने में सफल रहे. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यहां 1964 में उपचुनाव हुए.

इसमें दोबारा कांग्रेस ने जीत दर्ज की. जी एम कन्नमवार सांसद बने. फिर 1967 में के एम कौशिक, 1971 में अब्दुल शफी, 1977 में राजेश विश्वेश्वर राव भारतीय लोकदल ने कांग्रेस के लगातार जीत का सिलसिला तोड़ा. लेकिन कांग्रेस के शांताराम पोटदुखे ने शानदार वापसी करते हुए 1980, 1984, 1989 और 1991 में लगातार कांग्रेस को जीत दिलाई.

Advertisement

चंद्रपुर लोकसभा सीट पर सबसे पहले बीजेपी की एंट्री 1996 में हुई थी. उस वक्त हंसराज अहिर चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, अगले ही चुनाव 1998 में नरेश कुमार पुगालिया ने जीत दर्ज की वो 1999 में भी दोबारा चुने गए. बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 2004 में दोबारा हंसराज अहिर को मैदान में उतारा. यह दांव बीजेपी का सफल साबित हुआ. उन्होंने यहां से लगातार जीत हासिल की. वो 2009 में और 2014 में भी जीतने में सफल रहे. लगातार जीत का उन्हें फल भी मिला. मोदी सरकार में वो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाए गए.

बता दें कि चंद्रपुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती है. इसमें राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वरोरा, वणी और अर्नी विधानसभा सीट शामिल हैं. राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वणी और अर्नी में बीजेपी का कब्ज़ा है वहीं, वरोरा में शिवसेना का कब्जा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement