बीड लोकसभा सीट: 18 अप्रैल को वोटिंग, क्या बीजेपी की साख बचा पाएंगी प्रीतम मुंडे?

Beed Lok Sabha Constituency महाराष्ट्र की बीड सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने अपनी मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे को टिकट दिया है, जिसमें 26 निर्दलीय  उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि क्या प्रीतम मुंडे का जलवा कायम रहेगा.

Advertisement
बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे (फोटो-Twitter) बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे (फोटो-Twitter)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

महाराष्ट्र की बीड सीट से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 26 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा, जिसमें बीड सीट पर दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को वोटिंग होगी.

बीड सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बजरंग मनोहर सोनवणे को टिकट दिया है. वंचित बहुजन आघाडी की ओर से विष्णु जाधव चुनाव लड़ेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सैयद मुजम्मिल सैयद जमील को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि बीड सीट से 26 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसमें बीड, नांदेड़, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, परभणी, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी की प्रीतम मुंडे हैं. उन्होंने 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राव पाटिल को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके बाद उपचुनाव में प्रीतम मुंडे निर्वाचित हुईं.

सीट का सियासी इतिहास

वहीं सीट के इतिहास की बात करें तो पिछले तीन चुनावों से यानी 2009 से यह सीट बीजेपी के खाते में हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गोपीनाथ मुंडे को 5,53,994 वोट मिले थे उन्होंने एनसीपी के रमेश बाबूराव को हराया था. 2014 में गोपीनाथ मुंडे दूसरी बार फिर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. 2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद ही गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद बीड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए और गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने चुनाव मैदान में उतरीं.  प्रीतम मुंडे ने 9,22,416 वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस नेता अशोक शंकरराव को हराया था.

Advertisement

इसके अलावा बीड लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. गेवराई, माजलगांव, आष्टी, कैज और परली विधानसभा सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व है जबकि बीड में एनसीपी अपनी साख बचाए हुए है. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी भी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीड में बीजेपी का जलवा कायम रहेगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement