Baramati Lok Sabha Chunav Result 2019: NCP अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने तीसरी बार मारी बाजी

Lok Sabha Chunav Baramati Result 2019: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंचन राहुल कूल को 155774 वोटों के अंतर से हराया है.

Advertisement
Baramati Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters) Baramati Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters)

राम कृष्ण / अजय भारतीय

  • बारामती,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंचन राहुल कूल को 155774 वोटों के अंतर से हराया है.

इस चुनाव में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले को 686714 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी कंचन राहूल कूल को सिर्फ 530940 वोट हासिल हुए.

Advertisement

बारामती लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे.

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार बारामती लोकसभा सीट पर 61.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 58.83 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 12 हजार 408 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 12 लाख 99 हजार 792 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1कंचन राहूल कुलभारतीय जनता पार्टी528711222953094040.69
2ॲड.मंगेश निलकंठ वनशिवबहुजन समाज पार्टी68671568820.53
3सुप्रिया सुलेनेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी683705300968671452.63
4दशरथ नाना राऊतभारतीय प्रजा सुराज्य पक्ष3817538220.29
5पडळकर नवनाथवंचित बहुजन अघाडी43953181441343.38
6युवराज भुजबळजन अधिकार पार्टी90359080.07
7सविता भिमराव कडाळेहिन्दुस्तान जनता पार्टी79717980.06
8संजय शिंदेबहुजन मुक्ति पार्टी43301543450.33
9सौ. अलंकृता अभिजीत आवाडे-बिचुकलेनिर्दलीय84408440.06
10श्री. उल्हास (नानासाहेब) मुगुटीराव चोरमलेनिर्दलीय1992119930.15
11ॲड. गिरीश मदन पाटीलनिर्दलीय1087010870.08
12दीपक शांताराम वाटविसावेनिर्दलीय1871018710.14
13डॉ.बाळासाहेब अर्जुन पोळनिर्दलीय1001210030.08
14विजयनाथ रामचंद्र चांदेरेनिर्दलीय1721017210.13
15विश्वनाथ सिताराम गरगडेनिर्दलीय1157111580.09
16शिवाजी (नाना) रामभाऊ नांदखिलेनिर्दलीय4405044050.34
17सुरेशदादा बाबुराव वीरनिर्दलीय3284032840.25
18हेमंत बाबूराव कोळेकर पाटीलनिर्दलीय95109510.07
19NOTAइनमें से कोई नहीं78462278680.6

Advertisement

23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझा

LIVE 15:40 IST- अब तक के रुझान में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सबसे आगे चल रही हैं. इसके बाद दूसरे नंंबर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंचन राहुल कूल हैं. देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesTotal Votes% of Votes
1Kanchan Rahul KoolBharatiya Janata Party52697952697940.75
2Adv.Mangesh Nilkanth VanshivBahujan Samaj Party684468440.53
3Supriya SuleNationalist Congress Party67980367980352.57
4Dashrath Nana RautBharatiya Praja Surajya Paksha379937990.29
5Padalkar NavanathVanchit Bahujan Aaghadi43679436793.38
6Yuvraj BhujbalJan Adhikar Party8998990.07
7Savita Bhimrao KadaleHindustan Janta Party7907900.06
8Sanjay ShindeBahujan Mukti Party430643060.33
9Alankruta Abhijeet Awade-BichukaleIndependent8388380.06
10Ulhas(Nanasaheb) Mugutrao ChormaleIndependent197419740.15
11Adv.Girish Madan PatilIndependent108410840.08
12Deepak Shantaram WatvisaveIndependent186218620.14
13Dr. Balasaheb Arjun PolIndependent9959950.08
14Vijaynath Ramachandra ChandereIndependent171317130.13
15Vishvanath Sitaram GargadeIndependent113911390.09
16Shivaji (Nana) Rambhau NandkhileIndependent438243820.34
17Sureshdada Baburao VeerIndependent327332730.25
18Hemant Baburao Kolekar PatilIndependent9479470.07
19NOTANone of the Above781778170.6

ये उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से एक बार फिर से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की है. वो बारामती लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीती हैं. सुप्रिया सुले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कंचन राहुल कूल को चुनावी दंगल में उतारा था. इसके अलावा वंचित बहुजन आघाड़ी से पादलकर नवनाथ और बहुजन मुक्ति पार्टी से संजय शिंदे चुनावी मैदान में थे. इस बार यहां से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, जिनमें से 10 उम्मीदवार निर्दलीय थे.

Advertisement

पिछली बार किसको मिली जीत

साल 2014 में देश भर में मोदी लहर के चलते राज्य में शिवसेना से गठबंधन के बावजूद पवार पर‍िवार का जलवा कायम रहा और सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की. सुप्र‍िया सुले को 5 लाख 21 हजार 562 वोट मिले थे. वहीं 2009 के चुनाव में एनसीपी के ट‍िकट पर सुप्र‍िया सुले ने बहुमत से जीत हासिल की थी. उस बार सुप्र‍िया सुले को 4 लाख 87 हजार 827 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी नेता कांता नलवाडे को 1 लाख 50 हजार 996 वोटों से संतोष करना पड़ा था. ऐसे में लगातार तीसरी बार अपना भाग्य आजमा रही पवार की बेटी के सामने जीत की हैट्रिक लगाना बड़ी चुनौती है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बारामती लोकसभा सीट में पहला चुनाव 1957 में हुआ. 1957 से 1977 तक ये सीट कांग्रेस के कब्जे में रही. साल 1977 में कांग्रेस व‍िरोधी लहर के बाद इस सीट पर भारतीय लोक दल का सांसद बना. साल 1980 में इंद‍िरा गांधी की सत्ता में वापसी के साथ यहां भी इंद‍िरा कांग्रेस के शंकरराव पाटील सांसद बने. फ‍िर इस सीट पर एंट्री हुई महाराष्ट्र की राजनीत‍ि के स‍ितारे शरद पवार की. साल 1984 में वे भारतीय कांग्रेस (समाजवादी) से सांसद बने.

साल 1985 में शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने तो ये सीट खाली हो गई. 1985 के उपचुनाव में जनता पार्टी के संभाजीराव काकाडे यहां से सांसद बने. इसके बाद इस सीट पर फिर से कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दौर शुरू हुआ. 1989 में कांग्रेस से शंकरराव पाटील और फ‍िर 1991 में अज‍ीत पवार सांसद बने. साल 1991 में उपचुनाव हुए तो कांग्रेस से शरद पवार फ‍िर सांसद बने.

Advertisement

साल 1991 से 1998 तक कांग्रेस और फ‍िर 1999 से 2009 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से शरद पवार सांसद रहे. उसके बाद उनकी बेटी सुप्र‍िया सुले इस सीट से सांसद बनी ज‍िन्होंने 2014 में भी जीत बरकरार रखी. इस तरह अब यह सीट एक तरह से शरद पवार की खानदानी सीट नजर आती है जहां 27 सालों से लगातार इसी पर‍िवार का दबदबा रहा है.

गौरतलब है कि बारामती संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत व‍िधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें इंदापुर और बारामती में एनसीपी, पुरंदर में श‍िवसेना, भोर में कांग्रेस और खडकवासला में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement