Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019

542 सीटों पर हुआ सर्वे, थोड़ी देर में 'आजतक' पर 8 लाख वोटरों की राय

अमित कुमार दुबे
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/10

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. उसके बाद आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) आएगा. एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 8 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है. 

  • 2/10

लोकसभा चुनाव 2019 में सातवें चरण का मतदान संपन्न होने को है. शाम पांच बजे तक लोकतंत्र के इस पावन यज्ञ में आखिरी आहुति डाली जाएगी.

  • 3/10

अब से कुछ देर बाद आजतक लेकर आएगा महाएग्जिट पोल, जिसमें पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा.

Advertisement
  • 4/10

सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है.

  • 5/10

आप इस बार 'आजतक' पर एक अलग अंदाज में एग्जिट पोल देख पाएंगे. हाईटेक स्टूडियो से सर्वे के आंकड़े अब से कुछ देर बाद आपके सामने होंगे. ये सिलसिला 23 मई तक जारी रहेगा. एग्जिट पोल की शुरुआत मध्य प्रदेश से की जाएगी.

  • 6/10

आज दिल्ली की सात सीटों, हरियाणा की 10 सीटों और पंजाब की 13 सीटों के एग्जिट पोल पर सबकी नजर होगी. इन तीनों राज्यों की 30 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है.

Advertisement
  • 7/10

542 लोकसभा क्षेत्र के 8 लाख से ज़्यादा वोटरों की राय के साथ 'आजतक' लेकर आ रहा है देश का सबसे बड़ा एग्ज़िट पोल. (Exit Poll LIVE: 2019 में किसकी जीत, किसकी हार, देखें सबसे बड़ा एग्जिट पोल)


  • 8/10

आजतक और एक्सिस माई इंडिया ने एक-एक सीट का सर्वे किया है.

  • 9/10

आजतक पर आप हर एक लोकसभा सीट का एग्जिट पोल देख पाएंगे.

Advertisement
  • 10/10

आजतक का एग्जिट पोल आपको चौंका सकता है. हालांकि परिणाम के लिए 23 मई का सभी को इंतजार है. एग्जिट पोल के जरिये केवल एक अनुमान लगाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement