कर्नाटक चुनाव में अब तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है. बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाए हुए है लेकिन कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया के मजबूत समीकरणों के सामने बीजेपी की राह इतनी आसान नहीं नजर आ रही. हालांकि बीजेपी को येदुरप्पा के चेहरे और लिंगायत वोटों पर पकड़, मोदी लहर के सहारे सत्ता में वापसी की पूरी उम्मीद है. लेकिन पांच ऐसे मुद्दे हैं जो बीजेपी की वापसी की राह में कांटे की तरह खड़े हैं.