कर्नाटक: वही सीटें, वही चेहरा, BJP ने दोहरा दिया 10 साल पुराना इतिहास

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर कमल खिलाने में कामयाब रही है. कर्नाटक की सत्ता में बीजेपी ने पांच साल के बाद वापसी की है. लेकिन पार्टी को चुनावी नतीजे दस साल पहले जैसे दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी की जीत के नायक भी वही बीएस येदियुरप्पा हैं.

Advertisement
बीएस येदियुरप्पा बीएस येदियुरप्पा

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर कमल खिलाने में कामयाब रही है. कर्नाटक की सत्ता में बीजेपी ने पांच साल के बाद वापसी की है. लेकिन पार्टी को चुनावी नतीजे दस साल पहले जैसे ही रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी की जीत के नायक भी वही बीएस येदियुरप्पा हैं.

बीजेपी ने कर्नाटक की जंग फतह कर ली है. 222 विधानसभा सीटों में 108 से 113  पर बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस करीब 72 से 75 सीटों पर जीतती हुई नजर आ रही है, वहीं जेडीएस करीब 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement

राज्य में बीजेपी का कमल खिलाने का जिम्मा बीएस येदियुरप्पा को सौंपा गया था. पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया फिर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ येदियुरप्पा ने परिवर्तन यात्रा अभियान चलाया. इसके अलावा किसानों के घर-घर जाकर उन्हें आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार आई तो उनके हित में कदम उठाए जाएंगे.   

येदियुरप्पा की मेहनत रंग लाई और पार्टी भारी जीत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. जबकि सिद्धारमैया ने अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए लिंगायतों को अलग धर्म का दर्जा देने और अलग झंडे का प्रस्ताव पास किया. इसके बावजूद उन्हें चुनाव हार का सामना करना पड़ा है.

बता दें कि 2008 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार कमल खिलाया था. बीजेपी को उस समय 224 सीटों में से 110 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 28 सीटें मिली थी. दक्षिण भारत में कर्नाटक  पहला राज्य था, जहां बीजेपी की सरकार बनी थी. इस जीत का श्रेय बीएस येदियुरप्पा को दिया गया था. वे मुख्यमंत्री बने. लेकिन पांच साल बाद 2013 में विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी के लिए वही येदियुरप्पा खलनायक बन गए थे. अब येदियुरप्पा फिर एक बार पांच साल के बाद 2018 में कर्नाटक में बीजेपी की जीत का आधार बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement