बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 59 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की और इसमें दागी खनन उद्योगपति रेड्डी बंधुओं में से एक करुणाकर रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 3 रेड्डी बंधुओं में से एक अन्य भाई सोमशेखर रेड्डी को बेल्लारी से चुनाव मैदान में उतारा था.
रेड्डी बंधुओं पर अतीत में अवैध खनन के आरोप लग चुके हैं. वैसे कथित घोटाला सामने आने के बाद बीजेपी के अंदर उनका राजनीतिक करियर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो जोरदार वापसी कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी ने उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में उन्हें और उनके सहयोगियों को टिकट का तोहफा दिया है.
बीजेपी के 59 और उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अब तक 213 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ गोपाल राव को चामुंडेश्वरी से चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने सिद्धारमैया की वर्तमान निर्वाचन सीट वरुणा से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस ने वरुणा सीट पर सिद्धारमैया के बेटे को टिकट दिया है. बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को वहां से संभावित पार्टी उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है.
12 मई को होगा मतदान
बता दें कि 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होगा और 15 मई को मतगणना होगी. सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अपने लगभग सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने बताया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
अनुग्रह मिश्र