हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, आयोग ने किया तारीख का ऐलान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होगा. इससे पहले प्रदेश में चुनाव करा लिए जाएंगे. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है. उसने बताया है कि एक फेज में ही वोटिंग होगी. नवंबर में चुनाव होंगे लेकिन परिणाम दिसंबर में जारी किए जाएंगे.

Advertisement
राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया (फाइल फोटो) राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी. वहीं 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Advertisement

आयोग ने बताया कि प्रदेश में करीब 55 लाख वोटर हैं, इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 है. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. सीईसी ने लोगों से अपील की कि फेक न्यूज और अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव होगा. चुनाव के दौरान सीमाएं सील होंगी.

हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए आयोग ने तारीख का ऐलान किया. 

बुजुर्ग घर पर रहकर ही कर सकेंगे वोट

आयोग ने बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा विशेष लोगों के लिए परिस्थितियों में ही मिलेगी.

Advertisement

आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, कोरोना संक्रमित या दिव्यांग, जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा. इस दौरान वोटिंग की विडियोग्राफी भी की जाएगी.

एप पर शिकायत करने पर 60 मिनट में पहुंच जाएगी टीम

सीईसी ने बताया कि अगर कोई मतदाता CVigil app पर शिकायत करता है तो उसकी लोकेशन सिस्टम में फीड हो जाएगी. चुनाव आयोग की टीम 60 मिनट में मौके पर पहुंचेगी और 100 मिनट के भीतर उस समस्या को दूर करेगी.

ऑनलाइन दाखिल किया जा सकेगा नामांकन

चुनाव आयोग ने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे. आयोग ने बताया कि राजनीतिक दल हमारी वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे. इसके अलावा इस सुविधा पोर्टल के माध्यम से रैलियों, बैठकों आदि की भी अनुमति ले सकेंगे.

8 जनवरी को खत्म होगा सरकार का कार्यकाल

मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. इससे पहले प्रदेश में 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement