हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर यानी की शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई लेकिन इसी दौरान निर्वतमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.
दोनों के बीच विवाद होने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए भी सुने जा सकते हैं. इस दौरान वहां धक्का मुक्की भी हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर जिले के पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के श्यामपुर पोलिंग बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी और निर्वतमान मंत्री सुखराम चौधरी के बार-बार पोलिंग बूथ पर जाने से दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता नाराज हो गए. इसी के बाद विवाद शुरू हो गया.
यहां देखिए वीडियो
यह घटना वोटिंग खत्म होने से कुछ देर पहले शाम करीब 5:15 बजे हुई जब बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए. इसके बाद विवाद बढ़ता देखकर रिटर्निंग अधिकारी ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद डीएसपी भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों के बीच गाली-गलौज भी होती रही.
हालांकि इस मामले में कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है लेकिन इस झड़प के दौरान सुखराम चौधरी गिरते-गिरते बचे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने आरोप लगाया था कि सुखराम चौधरी बार-बार बूथ पर जा रहे हैं जिससे वोटिंग में रुकावट आ रही थी. इसी को लेकर दोनों दलों के नेता आमने-सामने आ गए.
दिनेश बोहरा