हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हैं. इस बीच, 'आजतक' ने जनता के बीच जाकर लोगों की राय जानी है. इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर सूबे में सर्वे किया है. यहां सैंपल साइज 6936 रखा गया है. ये सर्वे 25 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच कुल 68 सीटों पर किया गया है.
राज्य में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 38 फीसद और अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट पड़ने का अनुमान है. राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 43-47 और कांग्रेस को 21-25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें आ सकती हैं.