बीजेपी के CM फेस प्रेम सिंह धूमल के गृह जिला हमीरपुर में जश्न

हिमाचल विधानसभा चुनाव के सियासी रण में बीजेपी का चेहरा प्रेम सिंह धूमल को बनाया गया है. बीजेपी आलाकमान के द्वारा प्रेम सिंह धूमल के नाम पर मुहर लगने के बाद उनके गृह जिले हमीरपुर में जश्न का माहौल है.

Advertisement
प्रेम सिंह धूमल प्रेम सिंह धूमल

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव के सियासी रण में बीजेपी का चेहरा प्रेम सिंह धूमल को बनाया गया है. बीजेपी आलाकमान के द्वारा प्रेम सिंह धूमल के नाम पर मुहर लगने के बाद उनके गृह जिले हमीरपुर में जश्न का माहौल है.

बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है. प्रेम सिंह धूमल के नाम घोषणा होते ही उनके समर्थक मिठाई बांटते, आतिशबाजी करते और झूमते नजर आए.

Advertisement

प्रेम सिंह धूमल ने उनमें विश्वास जताने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया. बीजेपी नेता ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि यह घोषणा सही समय पर की जाएगी और पार्टी 60 से अधिक सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी.

धूमल के साथ लोकप्रिय पंजाबी गायक हंस राज हंस ने कहा कि इससे वे कांग्रेस नेता चुप्पी साध लेंगे जो अब तक ये दावा कर रहे थे कि भाजपा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे के बिना चुनाव में उतरेगी.

हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर दांव लगाया है, तो वहीं बीजेपी ने भी अपने पुराने चेहरे प्रेम सिंह धूमल के साथ मैदान में उतर रही है.

कौन हैं प्रेम कुमार धूमल?

Advertisement

बीजेपी के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल 1998-2003 और 2007-2012 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. 10 अप्रैल 1944 को हमीरपुर जिले के समीरपुर गांव में पैदा हुए धूमल ने मास्टर्स के अलावा एलएलबी की पढ़ाई की है. टीचर रहे धूमल तमाम सामाजिक संगठनों के साथ भी जुड़े रहे हैं.

युवा मोर्चा से राजनीति का आगाज

प्रेम कुमार धूमल का राजनीतिक करियर भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ जुड़कर शुरू हुआ. 1980-82 में धूमल भाजयुमो के प्रदेश सचिव रहे.  इसके बाद 1993-98 में वो हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

1989 में पहली बार पहुंचे लोकसभा

प्रेम कुमार धूमल 1989 में पहली बार लोकसभा पहुंचे, उन्होंने हमीरपुर सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद वो 1998 और 2003 में विधानसभआ चुनाव जीते. 2007 में भी उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement