हरियाणा में भिवानी से अलग होकर बना नया जिला चरखी दादरी जिले में दो विधानसभा सीटें आती हैं. जिले की दादरी और बाढड़ा विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं. जिला बनने के बाद पहली बार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी पार्टियों ने जीत के लिए ताकत झोंक दी है. जबकि मौजूदा समय में एक पर इनेलो और एक पर बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में देखना है कि इस बार चरखी दादरी जिले पर किसका कब्जा होता है.
दादरी विधानसभा सीट
हरियाणा की दादरी सीट से बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को उतारकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है. जबकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में उतरे हैं. इनेलो ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव लगाया है.
बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से इनेलो के राजदीप ने 43400 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के सोमवीर रहे थे.
बाढड़ा विधानसभा सीट
बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो राज घराने मैदान में आने से हॉट सीट बन गई है. यहां से पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम देवीलाल की बहू नैना चौटाला जेजेपी से मैदान में हैं तो बीजेपी ने पहली बार जीतकर आए विधायक सुखविंद्र मांढी पर फिर से दांव खेला है.
2014 विधानसभा चुनाव में बाढ़डा सीट से बीजेपी के सुखविंदर ने 39,139 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्र रहे थे जिन्हें 34,133 वोट मिले और तीसरे नंबर पर इनेलो के के रघबीर सिंह रहे थे.
कुबूल अहमद