Surat East Election Results 2022: सूरत पूर्व से BJP के अरविंद शांतिलाल जीते

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. फिलहाल हम बात कर रहे हैं यहां के सूरत पूर्व की. यहां से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शांतिलाल ने बड़ी जीत दर्ज की है.

Advertisement
Surat East Election Results 2022 Surat East Election Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

दिल्ली MCD चुनाव के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को घोषित किए गए. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई और देर शाम तक चली. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. फिलहाल हम बात कर रहे हैं यहां के सूरत पूर्व की. सूरत पूर्व से अरविंद शांतिलाल राना ने बीजेपी से जीत दर्ज की है. अरविंद शांतिलाल राना कुल 73142 वोटों से जीते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में सूरत पूर्व सीट बीजेपी के खाते में गयी थी.  

किन पार्टियों के कितने उम्मीदवार मैदान में रहे?

पहले चरण के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप के अलावा 36 और राजनीतिक दलों ने कुल 788 उम्मीदवारों उतारे. इनमें 339 निर्दलीय शामिल हैं. सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ी, जबकि AAP ने 88 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे. इसके अलावा बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने 4 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

वहीं दूसरे फेज में 61 पार्टियों के 833 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी और आप सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ी, जबकि कांग्रेस ने 90 सीटों पर हाथ आजमाया. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 2 सीटों, भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement