गुजरात के पोरबंदर में चुनाव की ड्यूटी में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) कर्मियों के बीच हंगामा हो गया. इस दौरान फायरिंग हो गई और 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला पोरबंदर के नवी बंदर स्थित साइक्लोन सेंटर का है जहां सैनिकों के बीच ही मारपीट हुई.
मारपीट के बीच इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों ने अपने ही साथियों पर फायरिंग की. इससे दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को इलाज के लिए पोरबंदर भावसिंहजी अस्पताल लाया गया. यह लड़ाई चुनावी ड्यूटी के दौरान हुई थी.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य कर्मी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मारपीट के कारणों की आगे की जांच की है.
दो चरणों में होनी है गुजरात में वोटिंग
बता दें कि चुनावी राज्य गुजरात में दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही चरणों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
पहले चरण में इन 19 जिले में मतदान
गौरतलब है कि पहले चरण में 19 जिलों में मतदान होगा. इसमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले में वोटिंग होगी.
गोपी घांघर / मिलन शर्मा